IND vs PAK: शाहीन के बाहर होने के बाद ‘ओ भाई मारो मुझे’ फेम मोमिन ने कसी कमर, पाक के लिए खेलने को तैयार, देखें वीडियो
एशिया कप में शाहीन अफरीदी के बाहर होने के बाद 'ओ भाई मारो मुझे' फेम मोमिन शाकिब पाकिस्तान के लिए खेलने को तैयार हैं. उन्होंने इसका मजेदार वीडियो भी शेयर किया है.
एशिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट में 28 अगस्त को महामुकाबला खेला जाएगा. दरअसल इस दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. हालांकि, इस मैच में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एक्शन में नहीं दिखेंगे. वह चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं उनके बाहर होने पर ‘ओ भाई मारो मुझे’ से फेमस हुए मोमिन शाकिब पाकिस्तान से खेलेने के लिए तैयार हो गए हैं. इसे लेकर उन्होंने एक मजेदार वीडियो बनाया है. जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
पाक के लिए खेलने को तैयार मोमिन
एशिया कप में शाहीन के बिना उतरने वाली पाकिस्तान टीम के लिए मोमिन शाकिब ने खेलने की पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने इसके लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. मोमिन ने एक पैड पहनकर बैटिंग प्रैक्टिस शुरू की है उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि अगर पाक टीम को जरूरत पड़ेगी तो वह खेलने के लिए तैयार है. अपने मजेदार वीडियो में मोमिन ने यह भी कहा कि वह एक नहीं बल्कि तीन-तीन शतक लगाएंगे.
अपने इस मजेदार वीडियो में जब मोमिन प्रैक्टिस करते हैं तो एक शख्स उनसे पूछता भी है कि एक पैड के साथ कैसे बैटिंग करेंगे. जिसपर मोमिन कहते हैं कि इंसान एक किडनी पर चल सकता है, तो एक पैड से बैटिंग क्यों नहीं हो सकती.
चोटिल शाहीन हो चुके हैं बाहर
पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी घुटने में चोट की वजह से 2022 एशिया कप से बाहर हो गए हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें चार से छह हफ्ते आराम करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: