IND vs PAK: पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने का भारत का नहीं कोई प्लान, PCB ने जताई थी उम्मीद
BCCI: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भारत के साथ किसी अन्य जगह पर भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेलने का बयान दिया गया था, जिसे अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से पूरी तरह नकार दिया गया है.
India vs Pakistan:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भारत के साथ किसी अन्य जगह पर द्विपक्षीय सीरीज कराए जाने के बयान पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है. एएनआई के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्र ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी द्विपक्षीय सीरीज का प्लान नहीं है
पाकिस्तान मीडिया की तरफ से यह खबर सामने आई थी कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने तटस्थ स्थान पर संभावित पाकिस्तान-भारत टेस्ट सीरीज को हरी झंडी दे दी है. नजम सेठी ने इंग्लैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया में इस टेस्ट सीरीज के आयोजन की जगह के तौर पर बताया. सेठी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में यदि दोनों टीमें खेलती हैं तो वहां पर स्टेडियम के पूरी तरह से फुल रहने की उम्मीद है.
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार टेस्ट मैच साल 2007 दिसंबर महीने में बेंगलुरु में खेला गया था. दोनों ही टीमों के बीच में साल 2012-13 में आखिरी बार लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी. उस समय पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था और 3 वनडे के अलावा 2 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी.
No plans for such kind of series to happen in the future or upcoming days. We aren't ready for any kind of bilateral series with Pakistan: BCCI source to ANI
— ANI (@ANI) May 17, 2023
Today Pakistan media reported that PCB chairman Najam Sethi gave a green signal to a potential Pakistan-India Test series…
पीसीबी ने दी भारत में वर्ल्ड कप ना खेलने की धमकी
बीसीसीआई और पीसीबी के बीच में इस समय जबरदस्त तकरार देखने को मिल रही है. एशिया कप के आयोजन को लेकर पाकिस्तान और भारत इस समय आमने-सामने हैं. पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल को नकार देने के बाद एशिया कप को किसी अन्य जगह पर कराए जाने की योजना से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. इसको लेकर पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने कहा कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान का दौरा नहीं करती तो पाकिस्तान भी आगामी वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने भारत नहीं जाएगी.
यह भी पढ़ें...