India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के कुछ घंटे बाद महामुकाबला शुरू हो जाएगा. दोनों ही टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मुकाबला हुआ था. उस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी थी. अब एशिया कप में भारतीय टीम उसी हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. मैच से पहले भारतीय टीम को पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के अलावा इन पांच खिलाड़ियों से सावधान रहना चाहिए. आज हम आपको पाकिस्तान के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.
फखर जमां
पाकिस्तान के खतरनाक बल्लेबाज फखर जमां टी20 में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं. वह बाबर और रिजवान के बाद पाकिस्तानी पारी को आगे बढ़ाते हैं. फखर का भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. भारतीय टीम को आज होने वाले मुकाबले में उन्हें रोकना होगा.
मोहम्मद रिजवान
रिजवान पाकिस्तान टीम में बाबर आजम के बाद दूसरे सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपना जलवा भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी दिखाया था. टी20 में रिजवान का औसत 50 से अधिका का है. ऐसे में भारतीय टीम को रिजवान को सस्ते में लपेटना बहुत जरूरी होगा.
शादाब खान
एशिया कप में पाकिस्तान के सबसे अनुभवी स्पिनर हैं शादाब खान. उन्होंने 64टी20 मुकाबले में 73 विकेट लिए हैं. खासबात यह है कि वह गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी अपना जलवा दिखा सकते हैं. वह भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.
हारिस रउफ
शाहीन अफरीदी के गैरमौजूदगी में पाकिस्तानी पेस बैटरी की जिम्मेदारी हारिस रउफ के कंधों पर होगी. वह पाकिस्तान के लिए टी20 में अबतक 42 विकेट अपना नाम कर चुके हैं. ऐसे में भारतीय टीम को उनसे बचकर रहना होगा.
नसीम शाह
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह पहली बार भारत के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे. उन्होंने अपनी गेंदबाजी का जलवा पाकिस्तान सुपर लीग में दिखाया था. वह नीदरलैंड सीरीज में पाकिस्तान के ओर से शानदार गेंदबाजी की थी.
यह भी पढ़ें: