एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs PAK Semifinal Chance: सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर, ऐसे बन रहा है महामुकाबले का समीकरण
IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच खेला जा चुका है. अब सेमीफाइनल के ज़रिए दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने आ सकती हैं.
IND vs PAK Semifinal Equation: भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का लीग मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें मेज़बान भारत ने 7 विकेट से एकतरफा जीत अपने नाम की थी. अब टूर्नामेंट के अंतिम चरण में आने के साथ दोनों की एक बार फिर भिड़ंत होने की संभावना पैदा हो रही है. दरअसल अब भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेला जा सकता है.
अब तक अजेय रहने वाली इंडिया 2023 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी. हालांकि अभी पाकिस्तान का सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान के पास सेमीफाइनलिस्ट बनने के चांस हैं. तो आइए जानते हैं किन समीकरणों से भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल खेला जा सकता है.
- सबसे पहले तो आपको बता दें कि दो सेमीफाइनल मुकाबले नंबर एक और चार, नंबर 2 और तीन की टीमों के बीच खेले जाएंगे. टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर मौजूद और अगर पाकिस्तान क्वालिफाई करती है तो वो नंबर चार पर ही आएगी.
- फिलहाल पाकिस्तान को मिलाकर कुल तीन टीमें सेमीफाइनल की रेस में शामिल हैं, जिसमें न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान भी हैं. तीनों ही टीमों के पास 8-8 प्वाइंट्स मौजूद हैं, लेकिन अफगानिस्तान के दो मैच बाकी हैं और न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान का 1-1 बचा हुआ है.
- सबसे पहले अफगानिस्तान को दोनों मैच हारने होंगे. अगर अफगानिस्तान एक भी मैच जीत लेती है, तो वो पाकिस्तान और साथ ही न्यूज़ीलैंड के लिए मुश्किलें पैदा कर देगी.
- वहीं अगर न्यूज़ीलैंड का अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ किसी भी कारण रद्द हो जाता है और न्यूज़ीलैंड को सिर्फ एक ही प्वाइंट मिलता है, तो पाकिस्तान को अगले मैच में सिर्फ इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करनी होगी.
- अगर न्यूज़ीलैंड अगला मैच जीत जाती है, तो पाकिस्तान को अगले और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को नेट रनरेट बेहतर करने के लिए 130 रनों से हराना होगा.
- इन तमाम समीकरणों के हिसाब से भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला देखने को मिल सकेगा. हालांकि ये समीकरण तभी काम करेंगे, जब अफगानिस्तान अपने दोनों मैच हारेगी.
ये भी पढ़ें...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion