IND vs PAK: एशिया कप 2022 में सुपर-4 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े मुकाबले के पहले भारतीय टीम को दो झटके लग चुके हैं. दरअसल, सबसे पहले टीम के इन फॉर्म ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण बाहर हो गए हैं. वहीं यह टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही भारतीय टीम की कुछ कमजोरियां भी सामने आ रही हैं. आज हम आपको उन्हीं कमजोरियों के बारे में बताएंगे जो एशिया कप जीतने में भारत के लिए बाधा बन सकते हैं.
तेज गेंदबाजों की कमी
एशिया कप 2022 में भारत ने अबतक हुए अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. हालांकि भारतीय टीम में पेस अटैक की कमी साफ तौर पर देखी जा रही है. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की कमी एशिया कप में साफ तौर पर देखी जा रही है. एशिया कप में भारत की तेज गेंदबाजी की जिम्मा भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान संभाल रहे हैं. हालांकि आवेश खान वायरल फीवर का शिकार भी हो गए हैं ऐसे में भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों की कमी साफ तौर पर तेखी जा रही है.
आवेश बीमार और जडेजा टूर्नामेंट से बाहर
एशिया कप में भारत की दूसरी बड़ी कमजोरी आवेश खान और जडेजा बन गए हैं. दरअसल, चोट के कारण रवींद्र जडेजा एशिया कप से ही बाहर हो गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में मैच जिताऊ भूमिका निभाई थी. वहीं जडेजा के अलावा भारत के पेस अटैक का जिम्मा संभालने वाले आवेश खान भी वायरल फीवर बीमार हो गए हैं. ऐसे में उनके खेलने पर भी संशय बना हुआ है. आवेश के नहीं होने से भारत का पेस अटैक काफी कमजोर हो जाएगा.
रोहित-राहुल की खराब फॉर्म
भारत के लिए एशिया कप में सबसे बड़ी कमजोरी कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल बन गए हैं. दरअसल, दोनों का बल्ला अबतक एशिया कप में खामोश ही रहा है. दोनों में से कोई भी बल्लेबाज एशिया कप में अबतक बड़ा स्कोर नहीं बना पाएं. ऐसे में अगर यह दोनों बल्लेबाज जल्द अपनी लय में नहीं लौटे तो भारतीय टीम का एशिया कप 2022 का खिताब जीतना काफी मुश्किल होगा.
भुवी को नहीं मिल रही स्विंग
भारतीय टीम के स्विंग के किंग कहे जाने वाले अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को एशिया कप में अबतक स्विंग ही नहीं मिली है. यूएई में हो रहे एशिया कप में भुवी अबतक स्विंग के तलाश में हैं. हालांकि बिना स्विंग के भी भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 4 विकेट झटके थे. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भी उन्हें एक सफलता हाथ लगी थी.
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: मोहम्मद हसनैन ने जीता फैंस का दिल, ड्रेसिंग में किया कुछ ऐसा कि वायरल हो गया वीडियो