Babar Azam News: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के पिता ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. बाबर के पिता आजम सिद्दीकी ने शनिवार को बताया कि पिछले रविवार को दुबई में जब बाबर आजम भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप में खेल रहे थे, तब उनकी मां वेंटिलेटर (जीवन रक्षक प्रणाली) पर थीं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तब भारत के खिलाफ नाबाद 68 रनों की पारी खेली, जबकि उनकी मां को आपरेशन के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था.
सोशल मीडिया के जरिए बताई बड़ी बात
बाबर के पिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक संदेश पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के कप्तान विश्व कप के तीनों मैच में बेहद तनावपूर्ण स्थिति में थे. आजम सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘यह मेरे देश के लिए कुछ सच्चाई जानने का समय है. तीनों मैचों में जीत पर आप सभी को बधाई. हमारा परिवार एक बड़ी परीक्षा से गुजर रहा था, जिस दिन भारत के खिलाफ मैच था. उस दिन बाबर की मां वेंटिलेटर पर थीं.’’
अफगानिस्तान के खिलाफ बाबर ने जड़ी थी फिफ्टी
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर जीत की हैट्रिक लगाई थी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. वहीं अंत में आसिफ अली ने सात गेंदो में नाबाद 25 रन बनाए.
बाबर के नाम दर्ज हुई अनोखा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में एक और रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस मैच में 45 गेंदों पर 51 रन बनाए. इस दौरान बाबर ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में कप्तान के तौर पर सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बाबर ने यह मुकाम महज 26 पारियों में पाया है, वहीं भारतीय कप्तान को एक हजार रन तक पहुंचने में 30 पारियां लगी थीं. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (31), ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (32) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (36) टॉप फाइव में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ेंः ENG vs AUS: बटलर के तूफान में उड़ी कंगारू टीम, ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक