IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होगी सीरीज? PCB चीफ का आया बयान, लेकिन साथ रखी ये शर्त
Ind vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. कुछ समय पहले रोहित शर्मा की ओर से पॉजिटिव खबर आई थी. अब इस पर पीसीबी चीफ का बयान सामने आया है.
![IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होगी सीरीज? PCB चीफ का आया बयान, लेकिन साथ रखी ये शर्त IND vs PAK Pakistan Cricket Board head Mohsin Naqvi react on Rohit sharma comment for India Pakistan match IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होगी सीरीज? PCB चीफ का आया बयान, लेकिन साथ रखी ये शर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/23/f6fddb616b88f0cf3469f17bd34246a41713865140580854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ind vs Pak: क्रिकेट लवर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार करते हैं. कई सालों से दोनों के बीच में कोई सीरीज नहीं खेली गई है. ऐसे में कुछ दिन पहले जब रोहित शर्मा से पाकिस्तान के साथ सीरीज को लेकर बात पूछी गई थी, तब रोहित शर्मा का पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला था. अब पीसीबी ने रोहित के इस बयान पर अपनी राय रखी है.
पीसीबी प्रमुख ने क्या कहा?
पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने रोहित के उस बयान पर अपनी राय सामने रखी है. पीटीआई के अनुसार, नकवी से पत्रकारों ने रोहित शर्मा के उस बयान पर जब उनकी राय पूछी तो, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तारीफ की. साथ में यह भी कहा कि "दोनों टीमों को विदेश में टेस्ट खेलना शानदार रहेगा." पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा - "देखिए अगर इस संबंध में कोई विकल्प आता है तो हम उस पर विचार करेंगे."
आगे उन्होंने कहा "अभी हमारा लक्ष्य चैंपियन ट्रोफी की मेजबानी करना है और पहले भारत को टूर्नामेंट के लिए आने देना है. फिलहाल चैंपियन ट्रोफी तक कोई समय मौजूद नहीं है. क्योंकि हमारी टीम का टूर फिक्स है."
रोहित का ये था बयान
रोहित शर्मा हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के एक पॉडकास्ट में बातचीत. इसमें माइकल ने पूछा था कि "क्या भारत और पाकिस्तान के बीच नियमित रूप से मैच होना टेस्ट क्रिकेट के लिए फायदेमंद रहेगा?"
इस पर रोहित ने जवाब दिया कि "मेरा मानना है कि वे अच्छी टीम है. दोनों टीमों के बीच आखिरी बार टेस्ट 2007-08 में खेला गया था. हां, मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेलना पसंद करूंगा. दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला होता है. हम उनके खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हैं. नियमित रूप से क्रिकेट होना पसंद करूंगा."
भारत बनाम पाकिस्तान ओडीआई हेड टू हेड
दोनों के बीच अब तक 135 मुकाबले हो चुके हैं. इनमें से भारत ने 57 बार जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान ने 73 बार जीत हासिल की है. ऐसा 5 बार हुआ है जब मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: इस सीजन चौके-छक्के लगाने में ये बल्लेबाज हैं आगे, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)