T20 World Cup 2024 IND vs PAK: पाकिस्तान के लिए अभी तक टी20 विश्व कप 2024 कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने इस बार तीन मैच खेले हैं और सिर्फ एक जीता है. उसे पहले मैच में यूएसए ने हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 रनों से मात दी थी. पाकिस्तान की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया. इसमें एक पाकिस्तानी फैन खुद को आग लगाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि इस वीडियो का पूरा सच क्या है. यह नहीं कहा जा सकता.
दरअसल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की हार के बाद एक फैन ने खुद को पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की कोशिश की. हालांकि इस दावे का सच क्या है, यह नहीं कहा जा सकता. वीडियो में दिख रहा शख्स पर खुद पर पेट्रोल डालता है और इसके बाद माचिस जलाने की कोशिश करता है. हालांकि माचिस जलती नहीं है. इस बीच उसके फैमिली के लोग भी आ जाते हैं. पाकिस्तान की हार के बाद और भी कई वीडियो सामने आए. इसमें फैंस टीम से नाराजगी जाहिर करते दिखे.
पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने इस मैच में उसे 120 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 113 रन ही बना पायी. उसके लिए मोहम्मद रिजवान ने 31 रन बनाए. बाबर आजम 13 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान को इससे पहले यूएसए ने हराया था. यूएसए ने उसके दिए लक्ष्य की बराबरी की थी. इसके बाद सुपर ओवर में मैच जीत लिया था.
बता दें कि पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. उसने 3 मैच खेले हैं और 1 जीता है. इस दौरान दो मैचों में हार का सामना किया है. पाकिस्तान के पास 2 पॉइंट्स हैं. इस ग्रुप में टीम इंडिया टॉप पर है. भारत ने दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. यूएसए दूसरे नंबर पर है.
यह भी पढ़ें : CSK Brand Value: लाख-करोड़ तो कुछ नहीं, अरबों में है CSK की ब्रांड वैल्यू; रकम जानकर उड़ जाएंगे होश