T20 WC 2021 IND vs PAK Match: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC 2021) के सुपर 12 में आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है. इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने कहा कि अगर भारतीय खिलाड़ियों ने गलती नहीं की, तो पाकिस्तान टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने रविवार को कहा कि भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अगर मैच के दौरान कोई गलत फैसला लेते हैं, तो स्थिति थोड़ी अलग हो सकती है.


लतीफ बोले- पाकिस्तान के लिए मैच जीतना मुश्किल
 राशिद लतीफ ने कहा कि, "मेरे ख्याल से पाकिस्तान चाहे कितना भी अच्छा खेल ले, अगर भारतीय खिलाड़ियों ने गलती नहीं की, तो पाकिस्तान के लिए मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा." लतीफ ने कहा कि कोहली दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ गलत टीम सिलेक्शन उनके भी मुसीबत साबित हो सकती है. उन्होंने कहा, ''हमें देखना होगा कि टॉस जीतने पर विराट क्या करते है और वह किस टीम के साथ मैदान पर उतरते हैं.''


थोड़ी देर में होगी महामुकाबले की शुरुआत
टी20 विश्व कप का सुपर-12 चरण भले ही शनिवार से शुरू हो गया हो, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित भिड़ंत का दुनिया भर के लोग इंतजार कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान अपने अभियान की शुरूआत शाम 7:30 बजे (भारतीय समय) करेंगे और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बड़े मैच को जीत कर कौन सी टीम अपने अभियान की जबरदस्त शुरुआत करती है. कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ देश के 100 प्रतिशत रिकॉर्ड को बनाए रखना चाहते हैं. 


जानें टी20 का अब तक का रिकॉर्ड
भारत ने पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 5 बार टक्कर हुई है. पांचों मैचों में भारत को जीत मिली. दोनों टीमें सबसे पहले साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आईं. इसका नतीजा बॉल आउट से हुआ था, जिसमें भारत को जीत मिली थी. फिर जोहानिसबर्ग में फाइनल में पाकिस्तान को पांच रन से हराया. भारत ने साल 2012 में पाकिस्तान पर एकतरफा जीत हासिल की थी, जो 8 विकेट से मिली थी. वहीं साल 2014 में और 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट और 6 विकेट से हराया था. 


यह भी पढ़ेंः T20 WC 2021: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा


Ind vs Pak: Shoaib Akhtar ने Babar Azam से शेयर की ये 'जरूरी बात', दी ये सलाह