IND vs PAK: पाकिस्तान इन दो भारतीय खिलाड़ियों को बना सकता है निशाना, खास प्लान के साथ मैदान पर उतरेगी टीम
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का सुपर-4 मैच खेला जाएगा. इसमें पाक टीम पांड्या और सूर्यकुमार यादव को टारगेट कर सकती है.
![IND vs PAK: पाकिस्तान इन दो भारतीय खिलाड़ियों को बना सकता है निशाना, खास प्लान के साथ मैदान पर उतरेगी टीम Ind vs Pak Pakistan will target hardik pandya suryakumar yadav super 4 match Asia Cup 2022 IND vs PAK: पाकिस्तान इन दो भारतीय खिलाड़ियों को बना सकता है निशाना, खास प्लान के साथ मैदान पर उतरेगी टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/a7afcdb086187c6440d1da5fd7f5bb2d1662297357694344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Pakistan Hardik Pandya Suryakumar Yadav Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई मैच में खेला जाएगा. एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैच के लिए पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया मैदान पर पहले बैटिंग करने उतरेगी. पाक टीम इस मैच में भारत के दो खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या भारत के दमदार खिलाड़ी हैं. पाक गेंदबाज इन दोनों को निशाने पर रख सकते हैं.
भारत ने ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. इसमें हार्दिक पांड्या ही पाक की हार का मुख्य कारण बने थे. उन्होंने 3 विकेट लेने के साथ-साथ नाबाद 33 रन बनाए थे. पांड्या की तूफानी पारी ने मैच को पलट दिया. यह मुकाबला आखिरी ओवर तक गया था. लिहाजा इस मैच पाक गेंदबाज और बल्लेबाज हार्दिक को टारगेट करने की कोशिश करेंगे.
सूर्यकुमार यादव पर भी सबकी निगाहें होंगी. सूर्या पाक के खिलाफ पहले मैच में महज 18 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 68 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए थे. पाकिस्तानी गेंदबाज सूर्यकुमार को हर हाल में रोकना चाहेंगे.
गौरतलब है कि भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को और दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग को हराया था. वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि उसने दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग को बुरी तरह हराया था. यह मैच पाकिस्तान ने 155 रनों से जीता था. यह हॉन्ग कॉन्ग की बड़ी हार थी.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: मोहम्मद हसनैन ने जीता फैंस का दिल, ड्रेसिंग में किया कुछ ऐसा कि वायरल हो गया वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)