India vs Pakistan Asia Cup 2022 Dubai: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जाएगा. एशिया कप 2022 के दूसरे सुपर-4 मैच के लिए पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा को जगह दी गई है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हार्दिक पांड्या की वापसी हुई हैं. वहीं रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा को भी जगह दी गई है.
भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस के बाद कहा, ''हम पहले गेंदबाजी करते, लेकिन अब हमें खुलकर खेलने और इस पिच पर अच्छा स्कोर करने की जरूरत है. इस फॉर्मेट में मोमेंटम मायने रखता है, आपको शुरू से ही अच्छा खेलना होगा. चोट ऐसी चीज है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, जडेजा को बाहर हो गए हैं. हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है. दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है.''
टीम इंडिया ग्रुप मैच की पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी. उसने दो मैच खेले और दोनों में जीत हासिल की. भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. जबकि दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराया था. अब टीम इंडिया सुपर 4 में एक बार फिर से पाकिस्तान के सामने मैदान में है. भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया ग्रुप मैच रोमांचक रहा था. मुकाबला आखिरी ओवर तक गया था.
भारत (प्लेइंग इलेवन) : केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: तीन छक्के लगाते ही रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे विराट, पाक के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास
IND vs PAK: वसीम अकरम को पसंद है ये भारतीय ऑलराउंडर, गिनाई ढेर सारी खूबियां