Asia Cup 2023: एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत की टक्कर पाकिस्तान के साथ होने जा रही है. भारत को हालांकि अहम मुकाबले से पहले एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, भारत के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होने की वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. राहुल के नहीं खेलने की स्थिति में ईशान किशन को मौका दिया जाएगा. लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि ईशान किशन किस पोजिशन पर बल्लेबाजी करेंगे और इस मुकाबले में भारत का टॉप ऑर्डर कैसा होगा.


ईशान किशन टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं. भारत के पास टॉप ऑर्डर में पहले से ही रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं. ईशान का मिडिल ऑर्डर में रिकॉर्ड बेहद खराब है. मिडिल ऑर्डर में 6 पारियों में ईशान किशन महज 21 के औसत से सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं. अगर ईशान को टॉप ऑर्डर में भेजा जाता है तो फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों की बैटिंग पोजिशन में बदलाव देखने को मिलेगा.


अगर ईशान किशन को गिल के साथ ओपन करने का मौका मिलता है तो रोहित शर्मा नंबर तीन पर खेल सकते हैं. ऐसी स्थिति में विराट कोहली नंबर चार और श्रेयस अय्यर को नंबर पांच पर बल्लेबाजी करनी होगी. या फिर विराट नंबर तीन की पोजिशन पर कायम रहे और रोहित शर्मा नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करें.


प्रयोग के हक में नहीं रोहित शर्मा


शाहीन शाह अफरीदी की वजह से भी भारत के ऊपर ईशान किशन को टॉप ऑर्डर में रखने का दवाब है. शाहीन की गेंदों को शुरुआत में अच्छा स्विंग मिलता है और वह राइट हैंडर्स के खिलाफ बेहद खतरनाक साबित होंगे. भारत के पास टॉप 6 में किशन इकलौते लेफ्ट हैंडर बैटर हैं. किशन के ओपन करने से भारत को फायदा मिल सकता है.


हालांकि रोहित शर्मा ने एशिया कप से पहले संकेत दिए थे कि वो टीम कॉम्बिनेशन के साथ ज्यादा प्रयोग करते हुए नज़र नहीं आएंगे. इसलिए इस बात की संभावना अधिक है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही ओपन करें, जबकि ईशान किशन नंबर चार या पांच पर खेलते हुए नज़र आएंगे.