World Cup 2023 IND vs PAK: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 86 रन बनाए. रोहित ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में 63 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 6 छक्के लगाए. रोहित की ताबड़तोड़ पारी ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
बतौर भारतीय कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था. लेकिन रोहित ने इसे तोड़ दिया. धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 छक्के लगाए हैं. रोहित ने इससे ज्यादा छक्के लगा लिए हैं. इस मामले में अजहरुद्दीन तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 छक्के लगाए हैं. सौरव गांगुली 7 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 6 छक्के लगाए हैं.
रोहित ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. वे विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया. इस लिस्ट में क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 49 छक्के लगाए. एबी डिविलियर्स 37 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. रोहित 34 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. पोंटिंग ने 31 छक्के लगाए हैं.
गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान को वनडे विश्व कप में अब तक एक बार भी जीतने नहीं दिया है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 191 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इसके जवाब में भारत ने 30.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. रोहित ने 86 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने नाबाद अर्धशतक लगाया. अय्यर ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्के लगाए. उन्होंने 53 रन बनाए. केएल राहुल ने नाबाद 19 रन बनाए.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस प्लान के साथ मैदान पर उतरे थे बुमराह? 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद दिया जवाब