IND vs PAK: पहले ओवर की कोशिश पांचवें में हुई कामयाब, शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को किया बोल्ड
Rohit Sharma Out: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने आउट किया.
Rohit Sharma India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकल में मैच खेला जा रहा है. भारत की शुरुआत खराब रही. टीम इंडिया ने 27 रनों के स्कोर पर दो बड़े विकेट गंवा दिए. कप्तान रोहित शर्मा महज 11 रन बनाकर आउट हुए. वहीं विराट कोहली 4 रन बनाकर चलते बने. इन दोनों को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. यह मुकाबला बारिश की वजह से कुछ देर के लिए रुका था. लेकिन जैसे ही शुरू हुआ, भारत के दो विकेट गिर गए.
दरअसल टीम इंडिया के लिए रोहित और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. रोहित ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके. वे 22 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को शाहीन अफरीदी ने बोल्ड कर दिया. शाहीन पहले ही ओवर में रोहित का विकेट ले लेते. लेकिन कैच छूटने की वजह से रोहित बाल-बाल बच गए. शाहीन के ओवर की पहली ही गेंद खतरनाक थी. उन्होंने रोहित के खिलाफ यॉर्कर फेंकी थी. लेकिन इससे बच निकले. हालांकि वे पांचवें ओवर में अपना विकेट नहीं बचा सके. शाहीन ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित का विकेट लिया.
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए. कोहली 7 गेंदों में एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हुए. कोहली को भी शाहीन ने आउट किया. खबर लिखने तक भारत के लिए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बैटिंग कर रहे थे.
गौरतलब है कि भारत ने 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 42 रन बना लिए थे. शुभमन गिल 1 रन और श्रेयस अय्यर 13 रन बनाकर खेल रहे थे. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नेपाल को बुरी तरह हराया था. उसके लिए कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शानदार बैटिंग थी. अब वे टीम इंडिया के खिलाफ मैदान में उतरे हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी को नहीं मिली टीम में जगह, सोशल मीडिया पर फैंस का फूटा गुस्सा