Asia Cup 2023: भारत की बढ़ी मुश्किलें! अब अगले 2 दिनों में 2 मुकाबले खेलेगी रोहित शर्मा की टीम, जानिए
IND vs PAK: पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का स्कोर 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन है. भारतीय टीम रिजर्व डे यानि सोमवार को इससे आगे खेलना शुरू करेगी.
![Asia Cup 2023: भारत की बढ़ी मुश्किलें! अब अगले 2 दिनों में 2 मुकाबले खेलेगी रोहित शर्मा की टीम, जानिए IND vs PAK Rohit Sharma Virat Kohli Babar Azam Asia Cup Latest Sports News Asia Cup 2023: भारत की बढ़ी मुश्किलें! अब अगले 2 दिनों में 2 मुकाबले खेलेगी रोहित शर्मा की टीम, जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/10/329ce69f059b78dfc536b97c940a1ac71694359979200428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs PAK Latest: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका. हालांकि, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. यानि, अब यह मुकाबला कल खेला जाएगा. टॉस हारेन के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का स्कोर 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन है. भारतीय टीम सोमवार को इससे आगे खेलना शुरू करेगी. भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर हैं.
अगले 2 दिनों में 2 मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया...
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रिजर्व डे यानि सोमवार को खेला जाएगा. इस तरह भारतीय टीम अगले 2 दिनों में 2 मुकाबले खेलेगी. दरअसल, मंगवलार को भारतीय टीम एशिया कप सुपर-4 राउंड में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. मंगलवार को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी. वहीं, भारत-श्रीलंका मुकाबला कोलंबो में खेला जाना है. जबकि यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा.
September 10th - India vs Pakistan.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2023
September 11th - India vs Pakistan reserve day.
September 12th - India vs Sri Lanka.
India will be playing in 3 consecutive days in the Asia Cup. pic.twitter.com/8K0KaQG9DU
भारत-पाकिस्तान मुकाबले में क्या-क्या हुआ?
बहरहाल, भारत-पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस तरह टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 16.4 ओवर में 121 रनों की पार्टनरशिप की. रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए. जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 58 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, पाकिस्तान के लिए शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने 1-1 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो पाकिस्तान को कितना दिया जाएगा लक्ष्य? पढ़ें मैच का पूरा गणित
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)