India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत की पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में खराब शुरुआत रही. टीम इंडिया ने 48 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में चलते बने. इन दोनों को शाहीन अफरीदी ने आउट किया. वहीं श्रेयस अय्यर भी 14 रन बनाकर हारिस रउफ की गेंद पर आउट हुए. कोहली और रोहित के आउट होने के पीछे एक अहम वजह है. ये दोनों ही बल्लेबाज साल 2021 से अभी तक लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर के सामने विकेट गंवाते आए हैं.


पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी लेफ्ट-आर्म फास्ट बॉलर हैं. उन्होंने रोहित और कोहली को एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में आउट किया. रोहित 22 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. कोहली 7 गेंदों में एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हुए. रोहित 2021 से अब तक लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर के सामने 6 बार आउट हो चुके हैं. वहीं कोहली 4 बार विकेट गंवा चुके हैं. शाहीन ने बॉलिंग के दौरान खास ट्रिक का इस्तेमाल कर दोनों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.


कोहली ने 2021 से अभी तक वनडे मैचों में लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर के सामने 98 गेंदों में 87 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 88.77 स्ट्राइक रेट रहा. कोहली का 21.75 औसत रहा. वे 4 बार आउट भी हुए. वहीं रोहित ने 147 गेंदों का सामना करते हुए 138 रन बनाए. रोहित का स्ट्राइक रेट 93.87 रहा. उनका 23 का औसत रहा. रोहित 6 बार आउट भी हुए.


गौरतलब है कि भारत ने खबर लिखने तक 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 72 रन बनाए. रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल 32 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. विराट 4 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर 9 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. खबर लिखने तक ईशान और हार्दिक पांड्या बैटिंग कर रहे थे. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ ने दो-दो विकेट लिए.


यह भी पढ़ें : Watch: रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली लौटे पवैलियन, शाहीन अफरीदी ने किया बोल्ड, देखें वीडियो