T20 world cup 2024 IND vs PAK: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस करते दिखे. एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित के अंगूठे में हल्की चोट लगी थी. लेकिन वे फिलहाल पूरी तरह फिट हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर भी उतरेंगे. यह भारतीय खेमे के लिए अच्छी खबर है. भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में रोहित के साथ विराट कोहली को ओपनिंग का मौका दिया था. लेकिन पाक के खिलाफ बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हो सकता है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित प्रैक्टिस के दौरान हल्की चोट की वजह से परेशान चल रहे थे. लेकिन फिलहाल वे पूरी तरह फिट हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले नेट्स में खूब पसीना बहाया. रोहित ने विराट के साथ काफी देर तक बैटिंग की. उन्होंने कई तरह के शॉट खेले. रोहित ने बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग के लिए भी पसीना बहाया. उनका पाकिस्तान के खिलाफ खेलना लगभग तय है.


टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए संजू सैमसन या यशस्वी जयसवाल को मौका मिल सकता है. कोहली को नंबर 3 पर बैटिंग के लिए भेजा जा सकता है. वे आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग करने आए थे और इस दौरान महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. रोहित की टीम ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव को भी प्लेइंग इलेवन में रख सकती है. ये दोनों अनुभवी खिलाड़ी हैं. पंत फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले मैच में भी अच्छा परफॉर्म किया है.


बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाक टीम को पिछले मैच में यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान को हार के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. हालांकि इसके बाद टीम ने प्रैक्टिस में काफी पसीना बहाया. भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में रविवार शाम मैच खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले फिट हुआ पाकिस्तान का यह स्टार ऑलराउंडर, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किल?