(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs PAK Highlights: भारत-पाकिस्तान के बीच रिजर्व डे पर पूरा होगा मुकाबला, बारिश फिर बढ़ा सकती है टेंशन
India vs Pakistan Live Score, Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले जा रहे मुकाबले से जुड़े छोटे बड़े अपडेट हासिल करने के लिए एबीपी न्यूज को फॉलो करें.
LIVE
Background
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का राउंड 4 मुकाबला कोलंबो में रविवार को खेला जाना है. क्रिकेट के इस महामुकाबले पर भारत और पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर के फैंस की नज़र है. दो सितंबर को हुए मुकाबले के बाद यह देखना और दिलचस्प हो गया है कि भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के तेज अटैक का सामना करने में कितने सक्षम हैं. भले ही वो मैच पूरा नहीं हो पाया लेकिन उस मुकाबले से यह तय हो गया कि पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी अटैक काफी मजबूत है और उसका सामना करना फिलहाल के लिए दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों के लिए भी आसान नहीं है.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत के टॉप ऑर्डर की पोल खोल कर रख दी थी. भारत ने 66 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन अब पाकिस्तान का सामना करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों ने खास तैयारी की है. शाहीन अफरीदी का सामना करने के लिए नेट प्रैक्टिस के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने स्टांस बदलकर प्रैक्टिस की. साफ हो गया है कि भारत के बल्लेबाज स्पेशल तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे. नसीम शाह और हारिस रउफ भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब साबित होने वाले हैं.
भारत और पाकिस्तान दोनों की प्लेइंग 11 में पिछले मुकाबले की तुलना में बदलाव होना तय है. पाकिस्तान ने पहले ही प्लेइंग 11 घोषित कर दी है. पाकिस्तान ने नवाज के स्थान पर फहीम अशरफ को मौका देने का फैसला किया है. वहीं भारत के सामने भी दो बड़ा सवाल कायम है. ईशान किशन ने 82 रन बनाकर भारत को 266 रन के स्कोर तक पहुंचाया था. लेकिन अब केएल राहुल की वापसी के बाद प्लेइंग 11 में उनकी जगह सवालों के घेरे में है. इसके अलावा भारत को शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी में से किसी एक गेंदबाज का चुनाव करना होगा. अधिक संभावना इस बात की है कि भारत मोहम्मद शमी पर भरोसा जताए.
IND vs PAK Live: रिजर्व डे पर भी बारिश का खतरा
भारत और पाकिस्तान के बीच सोमवार को रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा. रविवार को भारी बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका. लेकिन अब रिजर्व डे पर भी बारिश टेंशन बढ़ा सकती है.
IND vs PAK Live: BCCI ने दिया अपडेट
UPDATE - Play has been called off due to persistent rains 🌧️
— BCCI (@BCCI) September 10, 2023
See you tomorrow (reserve day) at 3 PM IST!
Scorecard ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM #TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/7thgTaGgYf
IND vs PAK Live: अब कल खेला जाएगा भारत-पाक मैच, 3 बजे शुरू होगा मुकाबला
लगातार बारिश और खराब आउटफील्ड की वजह से भारत-पाक मैच रिजर्व डे में चला गया है. अब यह महामुकाबला कल खेला जाएगा. कल दोपहर तीन बजे से मैच शुरू होगा. बता दें कि कल पूरे 50 ओवर का खेल खेला जाएगा. यानी, टीम इंडिया 24.1 ओवर से आगे खेलेगी. बारिश आने तक 24.1 ओवर का खेल हुआ. इस दौरान टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 147 रन बनाए. केएल राहुल 17 और विराट कोहली 08 पर नाबाद हैं. इससे पहले रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को शादाब खान ने आउट किया, वहीं गिल को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा.
IND vs PAK Live: अगर 9 बजे शुरू हुआ मैच तो 34 ओवर का होगा खेल
बता दें कि अगर 9 बजे मैच शुरू हो जाता है तो फिर 34 ओवर का खेल हो सकता है. हालांकि, अगर आज मैच नहीं हो पाता है तो फिर कल रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा. कल जहां से मैच आज रुका है उसके आगे से खेला जाएगा. यानी फिर ओवर्स नहीं कटेंगे और पूरे 50 ओवर का खेल होगा.
IND vs PAK Live: 8:30 पर फिर होगा निरीक्षण
दूसरे निरीक्षण में भी कुछ साफ नहीं हो सका. अभी तक मैच शुरू होने को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. साढ़े आठ बजे तीसरा इंस्पेक्शन होगा. उम्मीद है कि इस बार गुड न्यूज मिल सकती है.