Shahid Afridi on Hardik Pandya: एशिया कप में रविवार 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का यह एक दूसरे के खिलाफ एशिया कप का दूसरा मुकाबला होगा. वहीं इस मुकाबले से पहले एबीपी न्यूज के खास शो सबसे बड़ा मुकाबला में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारतीय आलराउडंर हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की है. उन्होंने हार्दिक की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है.


हार्दिक शानदार आलराउंडर
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए कहा कि हार्दिक के रूप में भारतीय टीम के पास एक शानदार आलराउंडर है. पाकिस्तान में वैसा रोल निभाने वाले की कमी है जैसा रोल हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए निभाते हैं.


वहीं शाहिद अफरीदी ने कहा कि मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम पाकिस्तान से ज्यादा मजबूत है. हमारे मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ी अंदर-बाहर होते रहे हैं. जिस कारण हम संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन हमारे मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ी पॉजिटिव क्रिकेट खेलते हैं. मिडिल ऑर्डर में हमें कोई एक खिलाड़ी चाहिए जो अपनी इनिंग को बिल्ड करके गेम चेंज कर सके. वहीं शाहिद अफरीदी ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा प्रेशर से भरा मैच होता है ऐसे में जो भी खिलाड़ी अच्छा प्रेशर हैंडल करता है वह इस मैच में अच्छा परफॉर्म कर सकता है.



रोहित-पांड्या कर सकते हैं कमाल
शाहिद अफरीदी ने सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ियों का भी चयन किया. इसमें शाहिद ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को चुना है. उन्होंने रोहित के ऊपर बात करते हुए कहा कि रोहित के ऊपर एक इनिंग बाकि है वह कप्तान भी हैं उनके लिए रन बनाना जरूरी भी है. वहीं दूसरा नाम उन्होंने हार्दिक पांड्या का लिया. आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं उन्होंने बल्लेबाजी में 33 रन की विस्फोटक मैच जिताऊ पारी भी खेली थी.


यह भी पढ़ें:


Asia Cup Super 4: सुपर-4 में खेले जाएंगे कुल 6 मैच, जानिए कब कौन सी टीम होगी आमने-सामने


Asia Cup 2022: पूर्व दिग्गज ने भारत के टॉप-3 बल्लेबाजों पर उठाए सवाल, कहा- बहुत दिनों तक ऐसा नहीं चलने वाला