IND vs PAK: शुभमन गिल ने अहमदाबाद में की प्रैक्टिस, पढ़ें भारत-पाक मैच को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट
Shubman Gill IND vs PAK: शुभमन गिल टीम इंडिया के साथ अहमदाबाद में ही हैं. लेकिन उनके पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर अभी तक अपडेट नहीं मिला है.
Shubman Gill India vs Pakistan: शुभमन गिल डेंगू की वजह से विश्व कप 2023 के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया के लिए नहीं खेल सके. अब भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में मैच खेला जाना है. शुभमन अहमदाबाद में ही हैं. लेकिन उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. हालांकि शुभमन के फैंस के लिए अच्छी खबर जरूर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन ने नेट्स में प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक शुभमन ने मोटेरा में प्रैक्टिस की. उनके लिए स्पेशल बैटिंग सेशन रखा गया. शुभमन ने गुरुवार को करीब एक घंटे तक बैटिंग की प्रैक्टिस की. शुभमन भारत-पाकिस्तान मैच में खेलेंगे या नहीं, यह उनकी ताजा स्थिति पर निर्भर करेगा. शुभमन चेन्नई से सीधा अहमदाबाद पहुंचे हैं. जबकि टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली गई थी. गिल का प्लेटलेट काउंट कम था. इस वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें सीधा अहमदाबाद जाने की सलाह दी थी.
भारत ने विश्व कप 2023 में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला. टीम इंडिया ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता. शुभमन इस मैच में नहीं खेल पाए. इसके बाद भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में मैच खेला गया. इसे टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता. शुभमन इस मैच का भी हिस्सा नहीं थे.
बता दें कि शुभमन प्रतिभाशाली हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने अब तक खेले 35 वनडे मैचों में 1917 रन बनाए हैं. इस दौरान दोहरा शतक लगाने के साथ-साथ 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. शुभमन का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 208 रन है. शुभमन ने बतौर ओपनर 31 वनडे खेले हैं. वहीं नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए 4 मैच खेले हैं. शुभमन ने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए एक शतक भी लगाया है.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: कब खेला गया था भारत-पाकिस्तान के बीच पहला क्रिकेट मैच? जानें क्या रहा था रिजल्ट