IND vs PAK: भारत-पाक टी20 मैचों में चेज़ करने वाली टीम का सक्सेस रेट बेहतर, 72% मुकाबले जीते; MCG में भी यही ट्रेंड
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें टकराएंगी. दोनों टीमों के बीच यह 12वां मुकाबला होगा.
PAK vs IND: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज से भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें अपना-अपना अभियान शुरू कर रही हैं. दोनों टीमें आज दोपहर में एक-दूसरे से भिड़ेगी. यह बड़ा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा. इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट बेहतर रहा है. वैसे, भारत-पाक के बीच अब तक हुए टी20 मुकाबलों में भी ज्यादा सफलता चेज़ करने वाली टीम के हाथ ही लगी है. ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकते हैं.
भारत-पाक मैचों में चेज़ करने का सक्सेस रेट 72%
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 11 मुकाबले हुए हैं. इनमें एक मुकाबला टाई रहा है, जबकि 8 मुकाबले बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. यानी चेज़ करने वाली टीम ने 72% मैच जीते हैं. यहां खास बात यह भी है कि चेज़ करने वाली टीम ने सभी मुकाबले 5 या 5 से ज्यादा विकेट से जीते हैं. जबकि जिन दो मैचो में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, वह दोनों जीत बेहद करीबी रही हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को एक मैच में 5 रन और दूसरे मैच में 11 रन से जीत मिल सकी है.
मेलबर्न में भी यही ट्रेंड
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 15 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें एक मैच बेनतीजा रहा है. बाकी 14 में से 9 मैच चेज़ करने वाली टीम ने ही जीते हैं. यानी यहां पर चेज़ करने वाली टीम का सक्सेस रेट 65% रहा है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर चार मैच खेले हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है, वहीं दो में उसे जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK: अक्षर या अश्विन? जानें प्लेइंग-11 में कौन होगा टीम इंडिया का दूसरा स्पिनर