(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs PAK: एक महीने पहले जिसे कहा जा रहा था खालिस्तानी, उसी अर्शदीप सिंह ने बाबर-रिजवान को घुटने पर टेका
IND vs PAK: अर्शदीप सिंह ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और आसिफ अली को दिखाया पवेलियन का रास्ता.
Arshdeep Singh: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का ग्रुप स्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. लगभग एक महीने पहले ये दोनों टीमें एशिया कप में आपस में भिड़ी थीं और इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एक गलती के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. अर्शदीप से एक कैच छूटा था जिसके बाद लोगों ने उन्हें निशाने पर लिया था और तमाम लोगों ने तो उन्हें खालिस्तानी भी बता दिया था.
अब समय ने पलटी मारी है और अर्शदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है. अर्शदीप ने मैच की शुरुआत में ही पाकिस्तान के दो सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. बाबर तो खाता भी नहीं खोल सके और अपनी पहली ही गेंद पर अर्शदीप का शिकार बन गए. अपने इस शानदार प्रदर्शन के साथ अर्शदीप ने यह साबित कर दिया है कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं और उन्हें लोगों की आलोचना से कुछ खास असर नहीं पड़ने वाला है.
Arshdeep Singh right now pic.twitter.com/j7o96hKcX2
— Sagar (@sagarcasm) October 23, 2022
Arshdeep Singh! 🤌#INDvPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/ayE1HFnpGq
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 23, 2022
Remember the name - Arshdeep Singh. pic.twitter.com/czKwuK7L1x
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 23, 2022
वर्ल्ड कप के पहले मैच में शानदार रही अर्शदीप की गेंदबाजी
अर्शदीप ने अपने पहले तीन ओवरों में केवल 19 रन खर्च किए थे और तीन विकेट अपने नाम किए थे. आखिरी ओवर में उनकी थोड़ी पिटाई हुई, लेकिन चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लेने को बढ़िया प्रदर्शन ही कहा जाएगा. अर्शदीप ने जो विकेट लिए उनका महत्व काफी अधिक है. शुरुआत में बाबर और रिजवान को पवेलियन भेजने के बाद अर्शदीप ने अंतिम ओवरों में घातक साबित होने वाले आसिफ अली को भी सस्ते में निपटा दिया था.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान दिग्गज ने अर्शदीप को कहा था बेसिक बॉलर, अब मिला करारा जवाब