Dinesh Karthik in Playing11: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला शुरू हो चुका है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी थमाई है. यहां दोनों टीमों की प्लेइंग-11 ठीक वैसी ही रही है जैसी उम्मीद की जा रही थी. यहां खास बात यह है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को पूरे 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का कोई मैच खेलना नसीब हुआ है.
आखिरी बार 2010 में खेला था टी20 वर्ल्ड कप मैच
दिनेश कार्तिक ने आखिरी बार साल 2010 में टी20 वर्ल्ड कप मैच खेला था. इस मैच में वह ओपनिंग आए थे. उन्होंने 12 गेंद पर 13 रन बनाए थे. इसके बाद चार वर्ल्ड कप में उन्हें कोई मौका नहीं मिला. अब जाकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के भारत के पहले मुकाबले में वह ग्यारह खिलाड़ियों में जगह बना पाए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने 2007 से 2010 के बीच टी20 वर्ल्ड कप में 7 मुकाबले खेले. इनमें वह महज 11.40 की औसत से 57 रन बना पाए. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 17 रहा. उनका स्ट्राइक रेट भी 111.76 का रहा.
दिनेश कार्तिक का ओवरऑल T20I रिकॉर्ड
दिनेश कार्तिक ने अपने करियर में अब तक 57 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 29.21 की औसत से 672 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.40 रहा है. अपने पूरे करियर में वह केवल एक फिफ्टी लगा पाए हैं.
भारत-पाक की स्क्वाड में एक खास बात
भारतीय स्क्वाड में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जो पहले टी20 वर्ल्ड कप (2007) की भारतीय स्क्वाड का हिस्सा भी थे. वहीं पाकिस्तान की वर्तमान स्क्वाड में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो टी20 वर्ल्ड कप 2007 का हिस्सा रहा हो.
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK: अक्षर या अश्विन? जानें प्लेइंग-11 में कौन होगा टीम इंडिया का दूसरा स्पिनर