(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs PAK: कोहली की 'विराट' पारी के आगे बौना साबित हुआ पाकिस्तान, भारत ने अंतिम बॉल पर जीती हारी हुई बाज़ी
IND vs PAK T20 World Cup 2022: मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने लगभग हारी हुई बाज़ी जीती. भारत की इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली.
LIVE
Background
IND vs PAK T20 World Cup 2022 LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच आज ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का बेहद ही अहम मुकाबला खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान का मैच होने की वजह से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नज़र इस मुकाबले पर है. मैच से पहले फैंस को इस मौसम ने भी राहत दी है. मेलबर्न का आसमान अब बिल्कुल साफ है और पूरे 40 ओवर का खेल होने की संभावना है.
भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर दर्शकों के उत्साह का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि महीनों पहले ही इस मुकाबले के सारे टिकटों की बिक्री हो गई थी. इतना ही नहीं कोविड-19 महामारी के बाद यह पहला मौका होगा जब 90 हजार से ज्यादा दर्शक किसी क्रिकेट मैच को देखने के लिए मैदान पर पहुंचेंगे.
अगर टीम इंडिया की बात करें तो वह पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले इसी मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया को जीत के साथ आगाज करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वर्ल्ड कप में आगे का सफर काफी हद तक इसी मैच से तय होगा. अगर टीम इंडिया इस मैच को जीतने में कामयाब नहीं होती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना काफी कम हो सकती है.
यही बात पाकिस्तान की टीम पर भी लागू होती है. पाकिस्तान के लिए भी यह मैच उतना ही अहम है. ग्रुप ए से दो ही टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. इसलिए जो भी टीम आज का मैच गंवाती है उसके लिए टूर्नामेंट में आगे का सफर बेहद मुश्किल हो जाएगा. पाकिस्तान के लिए हालांकि राहत की बात यह है कि उसके स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं.
टीम इंडिया को पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया इस हार से उबर नहीं पाई और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. अब भारतीय टीम पाकिस्तान से इस हार का बदला लेना चाहेगी.
भारत ने जीती हारी हुई बाजी
IND vs PAK: मेलबर्न में खेले गए महामुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. भारत की इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली. किंग कोहली ने सिर्फ 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को लगभग हारी हुई बाज़ी जिता दी. बता दें कि पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने अंतिम गेंद पर लक्ष्य का पीछा कर लिया.