Rohit Sharma vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हो रही है. इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे जिसके जवाब में स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा चुकी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप शो लगातार जारी है. रोहित को हारिस रउफ ने चार रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में रोहित का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है और यह लगातार जारी है. पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले 11 मैचों की 10 पारियों में रोहित के बल्ले से केवल 114 रन निकले हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत 14.25 का रहा है तो वहीं उनकी स्ट्राइक रेट भी 120 से कम की रही है. पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 30 उनका सर्वोच्च स्कोर है जो उन्होंने 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाया था.
बेहद खराब रही भारत की शुरुआत
पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को 159 के स्कोर पर रोक दिया था. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट अपने नाम किए थे. पाकिस्तान की ओर से शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने अर्धशतक लगाए थे. स्कोर का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरे ओवर में ही केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका लग गया था. इसके बाद रोहित शर्मा और फिर सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौट गए. भारत ने देखते ही देखते 31 रनों तक अपने चार विकेट गंवा दिए.
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: 12 ओवर में 90 था स्कोर...आसानी से पड़े रहे थे छक्के, फिर शमी ने ऐसे पलटा मैच का रुख