Delhi Police On IND vs PAK Broken Television: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच नंबर 19 भारत और पाकिस्तान के बीच बीते रविवार (09 जून) न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने करीबी जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान को 6 रनों से हराया. इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस के दिल के साथ-साथ उनके टीवी भी ज़रूर टूटे होंगे, जिस पर दिल्ली पुलिस ने मज़े लिए. 


बता दें कि पाकिस्तान टीम खासकर जब-जब वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से हारी, तब-तब उनके देश से टीवी टूटने के दृश्य सामने आए हैं. हार बार पाक फैंस अपना गुस्सा टीवी पर निकालते हैं. हालांकि टीवी की कोई गलती नहीं होती है. पाकिस्तानियों का टीवी तोड़ना अब ट्रेंड बन चुका है. इस ट्रेंड पर दिल्ली पुलिस ने बड़ा ही दिलचस्प पोस्ट किया, जिसे देखने और पढ़ने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 


मस्ती के मूड में दिखी दिल्ली पुलिस 


दिल्ली पुलिस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर न्यूयॉर्क की सिटी पुलिस को टैग करते हुए पूछा, "हमने दो तेज़ आवाज़ें सुनीं. एक तो 'इंडिया...इंडिया!' और दूसरा शायद टीवी टूटने की है. क्या आप पुष्टि कर सकते हैं?"






दिल्ली पुलिस की इस पोस्ट को देख फैंस को मानिए मज़ा आ गया. एक यूज़र ने इस पर रिप्लाई करते हुए लिखा, "क्या शानदार. मैं उस साथी को सहराता हूं जो इस हैंडल को मैनेज करता है." एक दूसरे यूज़र ने लिखा, "यह बहुत अच्छा था." इसी तरह तमाम फैंस ने अपने-अपने रिएक्शन दिए. देखें...


















भारत ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत 


गौरतलब है कि मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. परिस्थितियों को देखते हुए पाक टीम का यह फैसला सही भी था. पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 19 ओवर में सिर्फ 119 रनों पर ऑलआउट हो गई. 


यहां से लगने लगा कि अब पाकिस्तान मुकाबला आसानी से जीत लेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने ऐसा होने नहीं दिया. एक वक़्त पर पाकिस्तान को जीत के लिए 49 गेंदों में 49 रनों की दरकार थी और उनके पास 8 विकेट मौजूद थे. फिर यहां से भारतीय गेंदबाज़ों ने कमर कसी और पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली. भारत के लिए बुमराह ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा हार्दिक को 2 सफलताएं मिलीं. बाकी 1-1 विकेट अर्शदीप और अक्षर के नाम रहा. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: भारत की जीत के बाद खुशी से फूले नहीं समाईं अनुष्का शर्मा, कोहली के विकेट ने किया था उदास, देखें रिएक्शन