T20 World Cup 2024 India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट की यह भिड़ंत न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी. इस मैच में टीम इंडिया कॉन्फिडेंस के साथ उतरेगी, क्योंकि टीम ने पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ जीता था. दूसरी तरफ, पाकिस्तान ने पहला मैच अमेरिका के खिलाफ गंवाया था. ऐसे में हम आपको 5 कारण बताएंगे कि क्यों भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ज़्यादा मज़बूत होगी.


1- भारत का बेहतर बैटिंग लाइन अप 


भारतीय टीम का बैटिंग लाइन अप पाकिस्तान के मुकाबले काफी बेहतर है. भारत के पास कई क्वालिटी बल्लेबाज़ मौजूद हैं. टीम इंडिया के पास विराट कोहली है, जो लक्ष्य का पीछा करते हुए कही से टीम को जितवा सकते हैं. इसके अलावा हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और शिवम दुबे जैसे भारतीय बल्लेबाज़ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने की काबीलियत रखते हैं. इसमें रोहित शर्मा भी शामिल हैं. पाकिस्तान के पास हिटर बल्लेबाज़ों की भी कमी है. ओवरऑल पाकिस्तान का बैटिंग लाइन अप भारत के मुकाबले बेहद कमज़ोर है. 


2- भारत का बेहतर पेस अटैक


पाकिस्तान टीम को तेज़ गेंदबाज़ों की फैक्ट्री कहा जाता है. लेकिन, अमेरिका के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी पेसर बिल्कुल आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दिए थे. शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह और हारिस रऊफ के पास कुछ खास लय नहीं है, जो भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकें. दूसरी तरफ, भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह शानदार लय में हैं. आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तीनों भारतीय पेसर ने कमाल की गेंदबाज़ी की थी. 


3- भारत का बेहतर स्पिन अटैक


स्पिन बॉलिंग हमेशा से ही पाकिस्तान की बड़ी कमज़ोरी रही है. पाकिस्तान के पास स्पिन के ज़्यादा विकल्प भी मौजूद नहीं है. वहीं दूसरी तरफ, भारत के लिए स्पिन अटैक हमेशा से ही मज़बूत कड़ी रहा है. भारतीय स्पिनर्स किसी भी बल्लेबाज़ों को आसानी से परेशान कर सकते हैं. 


4- भारत का बेहतर फील्डिंग डिपार्टमेंट 


भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डर्स दुनिया के बेस्ट फील्डर्स में शुमार किया जाता है. टीम में कई दिग्गज फील्डर्स मौजूद हैं. वहीं पाकिस्तान की फील्डिंग हमेशा से ही सवालों के घेरे में रही है. अमेरिका के खिलाफ मैच में भी पाकिस्तान की तरफ से खराब फील्डिंग का मुज़ाहिरा पेश किया गया था. 


5- हेड टू हेड रिकॉर्ड में टीम इंडिया का आगे होना


भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में भारत ने 8 में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 मैच ही जीत सकी है. दोनों के बीच एक मैच टाई हुआ, जिसमें भारत ने बॉल आउट के ज़रिए जीत दर्ज की थी. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: पाक टीम में चल रही है कुछ गड़बड़? प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए बाबर आजम