IND vs PAK T20 World Cup Prediction: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर माहौल गरम है. फैंस मुकाबला शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, तो पूर्व क्रिकेटर्स ने इसी बीच अपनी-अपनी प्रिडिक्शन बताई. भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत-पाक मैच का विजेता बताया. वसीम अकरम ने टीम इंडिया के ज़्यादा जीत का हकदार बताया. तो आइए जानते हैं किसने क्या कहा.
हरभजन सिंह: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि ज़ाहिर तौर पर इंडिया जीतेगी, क्योंकि भारत की बैटिंग पाकिस्तान से बहुत ऊपर है. इसके अलावा भारत की बॉलिंग भी अच्छी है. भारत के पास बुमराह है, हार्दिक की फॉर्म आ गई, सिराज अच्छी कर रहा है और अर्शदीप है.
वसीम अकरम: वसीम अकरम ने कहा कि इंडिया बेहतर टीम है और वह फेवरेट हैं. पूर्व पाक दिग्गज ने कहा कि मैच जीतने की हकदार 60 फीसद इंडिया है और 40 फीसद पाकिस्तान. उन्होंने आगे कहा कि टी20 में एक अच्छी पारी एक अच्छा स्पेल गेम का पासा पलट सकता है.
नवजोत सिंह सिद्धू: पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मेरा मानना है कि भारतीय टीम उनसे कहीं ज़्यादा बैलेंस है. तीन क्वालिटी ऑलराउंडर्स. 6-7 बॉलिंग के विकल्प हैं. बल्लेबाज़ फॉर्म में आ गए. रोहित भी फॉर्म में आ गया. उन्होंने कहा कि भारत का पलड़ा बहुत भारी है.
वकार यूनुस: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनुस ने कहा कि मेरा दिल कहता है पाकिस्तान, लेकिन जितना मैंने अब तक इस टूर्नामेंट में देखा है कि न्यूयॉर्क की पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए है.
सुनील गावस्कर: पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने कहा कि ये क्या सवाल है, ज़ाहिर तौर पर इंडिया. पिच ज़रूर थोड़ी मुश्किल है, लेकिन हमारे पास चार तेज़ गेंदबाज़ हैं. रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया था, ऋषभ पंत ने अच्छी बैटिंग की थी.
स्टीव स्मिथ: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने कहा कि इंडिया जीतेगी. दोनों टीमों की अच्छी फास्ट बॉलिंग मुश्किल पिच पर होगी.
इरफान पठान: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत जीतेगा. भारत मज़बूत टीम है. लेकिन, मैच का निर्णय इस बात पर होगा कि पावर प्ले में टीम इंडिया कैसी बल्लेबाज़ी करती है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत पहले छह ओवर में अच्छे से काउंटर करें, मैच अपने हाथ में आ जाएगा.
रमीज़ राजा: पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज़ रमीज़ राजा ने कहा कि देखिए मैं समझ सकता हूं कि इस वक़्त भारत का पलड़ा भारी है, क्योंकि उन्होंने सारे बॉक्स टिक किए हैं और वह इसके योग्य हैं.
श्रीसांत: पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसांत ने कहा कि टीम इंडिया जीतेगी बगैर किसी शक के. उन्होंने आगे कहा कि हमेशा विराट कोहली एक्स फैक्टर होते हैं, लेकिन इस बार हार्दिक पांड्या होंगे.
अंबाती रायडू: पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ अंबाती रायडू ने कहा कि टॉस एक बड़ा फैक्टर होगा, लेकिन ज़ाहिर तौर पर इंडिया जीतेगी.
पियूष चालवा: पूर्व भारतीय स्पिनर पियूष चावला ने कहा कि इंडिया जीतेगी. वह बेहतर टीम हैं.
ये भी पढ़ें...