IND vs PAK T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. भारत ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रनों से हराया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैच में एक वक़्त ऐसा भी आ गया था जब भारत के जीत के चांस सिर्फ 8 % रह गए थे. पाकिस्तान के पास मुकाबला जीतने के 92 फीसद चांस बताए जा रहे थे. लेकिन फिर, भारतीय गेंदबाज़ों ने ऐसा कमाल किया कि 92 प्रतिशत जीत की हकदार पाकिस्तान को मुकाबला गंवाना पड़ा. जीत के साथ टीम इंडिया ने संयुक्त रूप से टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे लो टोटल भी डिफेंड किया. 


भारत बनाम पाकिस्तान मैच में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है, जहां दिखता कुछ और है और होता कुछ और है. इस बार भी ऐसा ही हुआ. पहले तो साफ दिखने लगा था कि पाकिस्तान मैच आसानी से जीत लेगी, लेकिन आखिर में जीत टीम इंडिया की हुई. 2022 के टी20 विश्व कप में भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जहां भारत के जीत के चांस सिर्फ 3.4% रह गए थे, लेकिन फिर किंग कोहली ने टीम इंडिया को विजयी बनाया था. 


इस तरह टीम इंडिया ने पलटा पासा


मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहली पारी तक तो पाकिस्तान का यह फैसला बिल्कुल सही साबित होता दिखा, क्योंकि पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 19 ओवर में 119 रनों पर ऑलआउट हो गई. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पारी के दौरान दिखाया गया कि यहां से भारत के जीतने के चांस सिर्फ 8 फीसद रह गए हैं. जीत का यह प्रतिशत तब दिखाया गया था, जब पाकिस्तान को 49 गेंदों में 49 रनों की दरकार थी और उनके हाथ में 8 विकेट मौजूद थे. 


लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने हार नहीं मानी और लगे रहे. धीरे-धीरे भारतीय गंदबाज़ों ने कमाल दिखाना शुरू किया और मैच भारत के पक्ष में आने लगा. भारत को पहली सफला जसप्रीत बुमराह ने बाबर आज़म के रूप में दिलाई. फिर अक्षर पटेल ने उस्मान खान को बोल्ड कर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया. इसके बाद हार्दिक ने फखर ज़मान को आउट कर तीसरा विकेट भारत की झोली में डाला और सबसे अहम सफलता बुमराह ने भारत को मोहम्मद रिज़वान के रूप में दिलाई, जहां से पूरा मैच पलट गया. रिज़वान के रूप में पाकिस्तान ने चौथा विकेट गंवाया. सेट बल्लेबाज़ रिज़वान के आउट होते ही पाकिस्तान टीम लड़खड़ा गई. इसी तरह भारतीय गेंदबाज़ों ने लगातार विकेट लेकर कमाल किया जीत भारत की झोली में डाल दी. 


टी20 विश्व कप में डिफेंड किया संयुक्त रूप से सबसे लो टोटल 


टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे लो टोटल 120 रनों का डिफेंड हुआ. सबसे पहले श्रीलंका ने 2014 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 120 रनों का टोटल डिफेंड करते हुए जीत दर्ज की थी. अब टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 2024 के टी20 विश्व कप में 120 रनों का टोटल डिफेंड करते हुए जीत अपने नाम कर ली. टी20 वर्ल्ड कप में डिफेंड होने वाले सबसे लो टोटल...



  • 120 रन- श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड, चैटोग्राम, 2014

  • 120 रन- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क, 2024*

  • 124 रन- अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज ,नागपुर, 2016

  • 127 रन- न्यूजीलैंड बनाम भारत, नागपुर, 2016

  • 129 रन- दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, लॉर्ड्स, 2009. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: बुमराह ने रिजवान को बोल्ड कर पलटा पासा, नहीं तो मैच जीत गया था पाकिस्तान; पढ़ें कैसे हुआ उलटफेर