Rohit Sharma Reaction: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. दोनों के बीच टूर्नामेंट का 19वां मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 6 रनों से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने सिर्फ 119 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाने के बाद मुकाबला अपने नाम किया. लेकिन इस जीत के बाद रोहित शर्मा खुश तो दिखाई दिए, लेकिन उनके अंदर टीम की खराब बैटिंग की कसक भी दिखाई दी. उन्होंने कहा हमने अच्छी बैटिंग नहीं की और न ही अच्छी पार्टनरशिप की. हम पारी के बीच में अच्छी स्थिति में थे.
जीत के बाद भी खराब बैटिंग से नाखुश रोहित शर्मा
मैच के बाद बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, "हमने पर्याप्त अच्छी बैटिंग नहीं की. हम अपनी पारी के बीच में अच्छी स्थिति में थे. हमने पार्टनरशिप नहीं की और हम बल्ले से कमज़ोर रहे. हमने बात की थी कि इस तरह की पिच पर हर एक रन अहमियत रखेगा. पिच पर पर्याप्त मदद थी. पिछले मैच के मुकाबले अच्छा विकेट था."
बॉलिंग लाइन अप की जमकर की तारीफ
रोहित शर्मा ने आगे बात करते हुए कहा, "इस तरह के बॉलिंग लाइन अप के साथ आप काम करने के लिए कॉन्फिडेंस महसूस करते हैं. मैच के आधे रास्ते में जब वह बैटिंग कर रहे थे, तब हम साथ में आए और कहा कि अगर यह हमारे साथ हो सकता है, तो यह उनके साथ भी हो सकता है. सभी के छोटे-छोटे योगदान से बड़ा फर्क पैदा होगा."
बुमराह की जमकर की तारीफ
भारतीय कप्तान ने आगे 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा, "वह लगातार मज़बूत हो रहे हैं. हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं. उनके बारे में ज़्यादा बात नहीं करूंगा. चाहता हूं कि पूरे वर्ल्ड कप में वह इसी मानसिकता में रहें. वह जीनियस हैं, यह हम सभी जानते हैं."
रोहित ने आगे कहा, "क्राउड अच्छा था. हम जहां भी खेलते हैं वह हमें निराश नहीं करते हैं. मुझे यकीन है कि वह बड़ी मुस्कान के साथ घर जाएंगे. यह सिर्फ शुरुआत है, हमें लंबी दूरी तय करनी है."
ये भी पढ़ें...