IND vs PAK: बुमराह-सिराज की रफ्तार के कहर से कैसे बचेंगे पाकिस्तानी बल्लेबाज? क्या होगा भारत के खिलाफ गेम प्लान
India vs Pakistan: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.
![IND vs PAK: बुमराह-सिराज की रफ्तार के कहर से कैसे बचेंगे पाकिस्तानी बल्लेबाज? क्या होगा भारत के खिलाफ गेम प्लान IND vs PAK t20 World Cup 2024 Indian pacer Jasprit Bumrah and Mohammed Siraj may be problematic for Pakistani batters IND vs PAK: बुमराह-सिराज की रफ्तार के कहर से कैसे बचेंगे पाकिस्तानी बल्लेबाज? क्या होगा भारत के खिलाफ गेम प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/4ce5759a4019163ef8aeba48717c974a1717907286247582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Pacer In IND vs PAK: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 05 जून, बुधवार से आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलकर की थी. इस मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बेहद ही शानदार लय में दिखाई दिए थे. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने आयरिश बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया था. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बुमराह, सिराज और अर्शदीप काफी अहम होंगे.
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बाबर सेना के पास भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ क्या प्लान होता है. इससे पहले 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के लिए काल बने थे. वहीं इस बार यानी 2024 के टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की बैटिंग काफी कमज़ोर दिखाई दी है.
बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ मुकाबला खेलकर की थी. अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में शिकस्त दी थी. मुकाबले में अमेरिकी तेज़ गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को अच्छा-खासा परेशान किया था. अमेरिकी पेसर नोस्टुश केन्जिगे ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लिए थे, जबकि भारतीय मूल के अमेरिकी तेज़ गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने 2 पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को आउट किया था.
बैगर प्लान के भारतीय गेंदबाज़ों के आगे टिक नहीं पाएंगे पाक बल्लेबाज़
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला यहीं खेला था. आयरलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय पेसर को स्विंग और बाउंस के ज़रिए काफी मदद मिली थी. ऐसे में अगर पाकिस्तान टीम भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ बगैर किसी प्लान के उतरती है, तो वह उनके लिए काफी भारी पड़ सकता है. पाकिस्तान का बैटिंग अटैक पहले से ही कमज़ोर है. अब देखना दिलचस्प होगा बाबर सेना भारत की क्वालिटी बॉलिंग के सामने किस प्लान के तहत मैदान पर उतरती है.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)