T20 World Cup: न्यूयॉर्क के इस स्टेडियम में होगी भारत-पाक की भिड़ंत, जानें पिच का मिजाज और बाउंड्री की लंबाई
IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं यहां की बाउंड्री कितनी लंबी है.
![T20 World Cup: न्यूयॉर्क के इस स्टेडियम में होगी भारत-पाक की भिड़ंत, जानें पिच का मिजाज और बाउंड्री की लंबाई IND vs PAK T20 World Cup 2024 match at New York Nassau County International Cricket Stadium know pitch report and boundary dimension T20 World Cup: न्यूयॉर्क के इस स्टेडियम में होगी भारत-पाक की भिड़ंत, जानें पिच का मिजाज और बाउंड्री की लंबाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/6569c496840bbc69c4fd3d92860874f21717222961711582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nassau County International Cricket Stadium: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें 09 जून, रविवार को आमने-सामने होंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत आईसीसी या फिर एसीसी टूर्नामेंट में ही देखने को मिलती है, जिसके चलते दोनों की टक्कर और दिलचस्प हो जाती है. ऐसे में फैंस इस मैच से जुड़ी हर एक चीज़ जानना चाहते हैं. तो हम आपको इस मैच के मैदान की पूरी जानकारी देंगे कि आखिर मैदान की बाउंड्री कितनी बड़ी होगी और वहां की पिच कैसा बर्ताव कर सकती है.
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह नया मैदान बनाकर तैयार हुआ है.
पिच रिपोर्ट
नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है. ऐसे में यहां की पिच के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है. इस स्टेडियम में ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल होगा. ड्रॉप इन पिच को बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड से लाई गई मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है. पिच को एडिलेड ओवल के क्यूरेटर डेमियन हफ के निगरानी में तैयार किया गया है. ऑस्ट्रेलिया की मिट्टी में उच्छाल मिलना तो तय है. ऐसे में यहां गेंदबाज़ों को ज़्यादा फायदा हो सकता है. बाकी पिच का अंदाज़ा कम से कम एक मैच हो जाने के बाद ही लग पाएगा.
क्या होगी बाउंड्री की लंबाई और कैसी होगी आउटफील्ड?
यहां की आउटफील्ड को केंटुकी ब्लूग्रास से बनाया गया है. वहीं अगर मैदान की बाउंड्री का बात करें तो उसे आईसीसी के मानकों के अनुसार 65 से 70 मीटर के बीच रखा गया है. मैदान के दोनों एंड को नॉर्थ पवेलियन एंड और साउथ पवेलियन एंड नाम दिया गया है.
बाउंड्री की लंबाई को लेकर 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया था भारत-पाक मैच के लिए इस्तेमाल होने वाले मैदान का साइज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के जैसा रखा गया है. वानखेड़े स्टेडियम के साइज़ वाला स्टेडियम टीम इंडिया को फायदा पहुंचा सकता है. इसके अलावा स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की झमता बात करें तो यहां 34,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)