IND vs PAK: बल्ले से मोहम्मद सिराज का अहम योगदान, भारत की जीत के लिए बना 'वरदान', फैंस ने की सरहाना
Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत के लिए किफायती गेंदबाज़ी की. लेकिन उससे पहले उन्होंने बल्ले से अहम योगदान दिया था, जिससे टीम इंडिया को जीत मिली.
![IND vs PAK: बल्ले से मोहम्मद सिराज का अहम योगदान, भारत की जीत के लिए बना 'वरदान', फैंस ने की सरहाना IND vs PAK T20 World Cup 2024 Mohammed Siraj special contribution with bat for Indian cricket team against Pakistan fans appreciated IND vs PAK: बल्ले से मोहम्मद सिराज का अहम योगदान, भारत की जीत के लिए बना 'वरदान', फैंस ने की सरहाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/33e5d4d0f788b893fda5382880554edf1717995339597582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammed Siraj Contribution With Bat: मोहम्मद सिराज को पाकिस्तान के खिलाफ कोई विकेट तो नहीं मिल सका, लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाज़ी कर टीम जीत दिलाने में मदद की. सिराज ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 119 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जिसमें सिराज ने टीम के लिए कई मुख्य बल्लेबाज़ों से ज़्यादा रन बनाए और इन्हीं अहम रनों ने टीम के लिए जीत का रास्ता खोला. फैंस सोशल मीडिया पर सिराज की सरहाना कर रहे हैं.
दरअसल, न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग के लिए टीम इंडिया 19 ओवर में सिर्फ 119 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. टीम के लिए ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 42 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. वहीं अंत में नंबर 11 पर बैटिंग करने उतरे मोहम्मद सिराज ने 7 गेंदें खेलकर 7 रन बनाए. सिराज के यह रन टीम इंडिया के बहुत काम आए क्योंकि मेन इन ब्लू को 6 रनों से जीत मिली.
सोशल मीडिया पर फैंस ने की सिराज की सहराना
सिराज ने भारत के लिए कई मुख्य बल्लेबाज़ों से ज़्यादा रन बनाए. दाएं हाथ के शिवम दुबे सिर्फ 03 रन बनाकर आउट हुए थे और रवींद्र जडेजा तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. हार्दिक पांड्या भी सिर्फ 07 रन ही बना सके थे. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव भी 07 रन तक ही पहुंच सके थे. इतना ही नहीं, विराट कोहली ने तो सिर्फ 04 रन बनाए थे. यानी सिराज ने विराट कोहली, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा से ज़्यादा रन बनाकर टीम इंडिया के लिए बल्ले से अहम योगदान दिया. सिराज की इस छोटी लेकिन शानदार पारी की फैंस सोशल मीडिया पर जमकर सरहाना कर रहे हैं. यहां देखें रिएक्शन...
Siraj scored 7 important runs
— Kevin (@imkevin149) June 9, 2024
And india won by 6 runs
My GOATTT pic.twitter.com/10UqT8pjwj
7 runs from the bat.
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 9, 2024
19 runs in 4 overs with the ball.
THIS IS JUST A MOHAMMED SIRAJ APPRECIATION POST ❤️🔥 pic.twitter.com/yETHc1pvLN
Jadeja + SKY = 7 (9)
— Dinda Academy (@academy_dinda) June 9, 2024
Siraj = 7* (4) 💀 pic.twitter.com/SMfDAYAbbN
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)