Mohammed Siraj Contribution With Bat: मोहम्मद सिराज को पाकिस्तान के खिलाफ कोई विकेट तो नहीं मिल सका, लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाज़ी कर टीम जीत दिलाने में मदद की. सिराज ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 119 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जिसमें सिराज ने टीम के लिए कई मुख्य बल्लेबाज़ों से ज़्यादा रन बनाए और इन्हीं अहम रनों ने टीम के लिए जीत का रास्ता खोला. फैंस सोशल मीडिया पर सिराज की सरहाना कर रहे हैं. 


दरअसल, न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग के लिए टीम इंडिया 19 ओवर में सिर्फ 119 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. टीम के लिए ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 42 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. वहीं अंत में नंबर 11 पर बैटिंग करने उतरे मोहम्मद सिराज ने 7 गेंदें खेलकर 7 रन बनाए. सिराज के यह रन टीम इंडिया के बहुत काम आए क्योंकि मेन इन ब्लू को 6 रनों से जीत मिली. 


सोशल मीडिया पर फैंस ने की सिराज की सहराना 


सिराज ने भारत के लिए कई मुख्य बल्लेबाज़ों से ज़्यादा रन बनाए. दाएं हाथ के शिवम दुबे सिर्फ 03 रन बनाकर आउट हुए थे और रवींद्र जडेजा तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. हार्दिक पांड्या भी सिर्फ 07 रन ही बना सके थे. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव भी 07 रन तक ही पहुंच सके थे. इतना ही नहीं, विराट कोहली ने तो सिर्फ 04 रन बनाए थे. यानी सिराज ने विराट कोहली, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा से ज़्यादा रन बनाकर टीम इंडिया के लिए बल्ले से अहम योगदान दिया. सिराज की इस छोटी लेकिन शानदार पारी की फैंस सोशल मीडिया पर जमकर सरहाना कर रहे हैं. यहां देखें रिएक्शन...














 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: सिर्फ 8% थे भारत के चांस, 92 फीसद पाकिस्तान के हक में था मैच, फिर डिफेंड हुआ सबसे लो टोटल!