IND vs PAK: भारत के खिलाफ हारा पाकिस्तान तो बाबर आज़म ने किसे ठहराया ज़िम्मेदार? जानें क्या बोले पाक कप्तान
Babar Azam: भारत के खिलाफ मुकाबला गंवाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने कहा कि हमने बहुत ज़्यादा डॉट बॉल खेलीं, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ और अंत में मैच गंवाना पड़ गया.
Babar Azam Reaction: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में पाकिस्तान को बड़े ही रोमांचक ढंग से हराया. पहले बैटिंग करते भारतीय टीम 19 ओवर में सिर्फ 119 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. पहली पारी के बाद फैंस ने उम्मीद छोड़ दी थी कि भारत मुकाबला जीत भी सकता है, लेकिन गेंदबाज़ों के कमाल से भारत ने 6 रनों से जीत हासिल की. पाकिस्तान की तरफ से बेहद ही खराब बैटिंग देखने को मिली. टीम का कोई भी खिलाड़ी छोटा टोटल हासिल करने के लिए क्रीज़ पर नहीं टिक सका. अब आइए जानते हैं इस शर्मनाक हार के बाद पाक कप्तान बाबर आज़म ने किसे ज़िम्मेदार ठहराया.
मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने कहा, "हमने बॉलिंग तो अच्छी की. बैटिंग में, एक बाद एक विकेट गंवाए और बहुत डॉट बॉल खेलीं. आसानी से खेलने की रणनीति थी. सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करना और विषम बाउंड्री लगाना. लेकिन उस दौरान हमने बहुत डॉट बॉल खेलीं. निचले क्रम के बल्लेबाज़ों से ज़्यादा उम्मीद नहीं कर सकते. हमारा दिमाग शुरुआती 6 ओवर का इस्तेमाल बल्लेबाज़ी के लिए करने में था. लेकिन एक विकेट गिरा और पहले 6 ओवर में हम उम्मीद के मुताबिक नहीं थे."
पाकिस्तान के कप्तान ने आगे कहा, "पिच अच्छी दिख रही थी. गेंद अच्छे से आ रही थी. यह थोड़ी धीमी थी और कुछ गेंदों में अतिरिक्त उच्छाल थी. आखिरी दो मैच हर हाल में जीतने होंगे. बैठेंगे और अपनी गलतियों के बारे में बात करेंगे. लेकिन आखिरी दो मैच की तरफ देख रहा हूं."
119 रन बोर्ड पर लगाकर 6 रनों से जीता भारत
बता दें कि मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम 19 ओवर में सिर्फ 119 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. यह पहला मौका था कि जब पाकिस्तान ने टीम इंडिया को टी20 इंटरनेशनल में ऑलआउट किया था. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत ठीक रही और लगने लगा कि बाबर सेना मैच आसानी से जीत लेगी. लेकिन, खेल आगे बढ़ने के साथ पासा पलटता चला गया और अंत में भारत ने 6 रनों से जीत अपने नाम की.
ये भी पढ़ें...