Babar Azam Net Worth: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला 19वें मैच में देखने को मिलेगा. जिसमें भारत का सामना 9 जून को पाकिस्तान से होगा. यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीम अपना दम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कुल संपत्ति कितनी है?


बाबर आजम का नेटवर्थ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पाकिस्तान के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. बाबर आजम पीसीबी के ए ग्रेड खिलाड़ी हैं. वह कई टी20 लीग भी खेलते हैं. इसके अलावा वह कई ब्रांड के एंबेसडर भी हैं. बाबर आजम के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है. कुल मिलाकर 29 वर्षीय बाबर आजम की कुल संपत्ति करीब 41 करोड़ रुपए बताई जाती है.


बाबर आजम की कमाई का मेन सोर्स
बल्ले से गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाना ही बाबर की कमाई का सबसे बड़ा जरिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ उनके ए ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें हर महीने 30 लाख रुपए मिलते हैं. टेस्ट मैच के लिए उन्हें 12.5 लाख, वनडे के लिए 6.4 लाख और टी20 के लिए 4.2 लाख रुपए मिलते हैं.


टी20 लीगों में छप्पर फाड़ कमाई
पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर का जलवा भी खूब रहा है. शुरुआत में 20 लाख रुपए में खेलने वाले बाबर अब प्लेटिनम कैटेगरी में हैं. जहां उन्हें हर साल करीब 1 करोड़ रुपए मिलते हैं. इसके अलावा दुनियाभर की अन्य लीगों में भी खेलकर वो मोटी रकम कमाते हैं.


ब्रांड एंबेसडर के तौर पर भी करते हैं तगड़ी कमाई
अपनी साफ छवि और खेल के कारण बाबर कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं. हेड एंड शोल्डर्स, ग्रे निकोल्स, क्रेडिटबुक, एचबीएल, ओप्पो, हुआवेई, गेटोरेड, पेप्सी और नून पाकिस्तान जैसे बड़े ब्रांडों के साथ जुड़कर वह हर एंडोर्समेंट के लिए करीब 50 लाख रुपए लेते हैं.


लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं बाबर
कमाई का अच्छा जरिया होने के साथ-साथ बाबर को गाड़ियों का भी बहुत शौक है. उनके गैरेज में ऑडी ए5, बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारों के साथ ही बीएआईसी बीजे40 प्लस जैसी दमदार जीप और यामाहा, बीएमडब्ल्यू जैसी शानदार बाइक्स भी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-
Virat Kohli: 'कोहली जिस दिन लाहौर...', भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का किंग कोहली पर बड़ा बयान