(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs PAK: पाकिस्तान को धूल चटा सकती है टीम इंडिया, आंकड़ों से समझें क्या है वजह
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले एक वॉर्म-अप मैच खेलेगी. इसके बाद पहला मैच आयलैंड के खिलाफ खेलेगी.
T20 World Cup 2024 IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2024 का 1 जून से आगाज हो रहा है. इसमें भारत का पहला मैच आयरलैंड से है. यह मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच से पहले एक वॉर्म-अप मैच खेलेगी. इसमें उसका बांग्लादेश से सामना होगा. टीम इंडिया और पाकिस्तान के मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस बार भारतीय टीम पाक को धूल चटा सकती है. अगर टी20 मैचों के आंकड़े देखें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है.
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 12 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 8 मैच जीते हैं. वहीं 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत-पाकिस्तान के बीच पिछला टी20 मैच अक्तूबर 2022 में खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं इसी साल 4 सितंबर को खेले गए मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच सितंबर 2007 में खेला गया था. यह मुकाबला टाई हो गया था.
कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. कोहली टीम इंडिया के लिए उसके खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने 10 मैचों में 488 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 5 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर नाबाद 82 रन रहा है. इस लिस्ट में युवराज सिंह दूसरे नंबर पर हैं. युवी 8 मैचों में 155 रन बना चुके हैं.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को पांच ग्रुप मैच खेलने हैं. भारत-आयरलैंड के बीच 5 जून को मैच खेला जाएगा. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मैच खेला जाएगा. ये मुकाबले न्यूयॉर्क में ही आयोजित होंगे. भारत और यूएसए के बीच 12 जून को मैच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच कनाडा से है. यह मैच 15 जून को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: गंभीर ने छोड़ा साथ तो डूब गई लखनऊ? कोलकाता का गेम प्लान बदलकर बनाया नंबर 1