World Cup 2023 IND vs PAK: पाकिस्तान ने अहमदाबाद में पहले बैटिंग करते हुए अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन इसके बावजूद टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी. उसे विश्व कप 2023 के मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से हरा दिया. बाबर आजम का अर्धशतक मोहम्मद रिजवान की पारी बेकार गई. पाकिस्तान की टीम पहली पारी के दौरान ही मैच हार गई थी, यह कहना ठीक तो नहीं होगा. लेकिन नतीजा लगभग फैंस को समझ आ ही गया था. टीम महज 191 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. 


विश्व की टॉप टीम और उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी. इस टीम को 191 रनों का लक्ष्य देने का मतलब है कि आप मैच में कहीं स्टैंड नहीं कर सकेंगे. हां, ये और बात होगी कि आपने शुरुआत में ही 3-4 विकेट ले लिए. लेकिन पाकिस्तान की टीम यह भी नहीं कर सकी. इस वजह से उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.   


भारत ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया. पाकिस्तान के लिए शफीक और इमाम ओपनिंग करने आए. इन दोनों ने मिलकर 41 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद शफीक 20 रनों के स्कोर के साथ पवेलियन लौटे. कप्तान बाबर बैटिंग के लिए पहुंचे. लेकिन कुछ ही देर बाद इमाम चलते बने. उन्होंने 36 रन बनाए. इमाम और शफीक के बाद बाबर और रिजवान ने अच्छी साझेदारी निभाई. बाबर ने 50 रन और रिजवान ने 49 रन बनाए. लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. पाकिस्तान की हार यहां से लगभग तय थी. मैच रिजवान और बाबर का आउट होने पाक को भारी पड़ गया.


पाकिस्तान ने भारत की पारी के दौरान पहला विकेट 23 रनों के स्कोर पर और दूसरा विकेट 79 रनों के स्कोर पर लिया. टीम इंडिया का तीसरा विकेट 156 रनों के स्कोर पर गिरा. पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज समय रहते रोहित को आउट नहीं कर सका. रोहित 86 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. यहां तक मैच पूरी तरह से भारत की तरफ हो गया था. पाक की हार का अहम कारण उसका खराब बैटिंग परफॉर्मेंस रहा.


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: भारत से हारने के बाद अपने ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगा रहे लताड़, रमीज राजा ने बातों-बातों में धोया