IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को मिली हार ने बढ़ाई दिग्गजों की 'टेंशन', जानें क्या है वजह
T20 WC 2021: टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2021) में भारत के सफर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. इसे लेकर तमाम दिग्गज अपनी राय जाहिर कर रहे हैं.

T20 World Cup 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC 2021) में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और टीम पाकिस्तान को केवल 152 रनों का टारगेट दे सकी. इसके बाद गेंदबाज भी पूरी तरह फेल नजर आए और विपक्षी टीम का एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. इस हार के साथ ही भारत का विश्व कप में पाकिस्तान से न हारने का रिकॉर्ड टूट गया. हालांकि भारत के तमाम दिग्गज क्रिकेटर भारत की हार को लेकर चिंतित हैं.
क्या बोले पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा
पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर कहा कि, "महामुकाबले में भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार थी, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से कभी हारा नहीं था, इसलिए यहां भारत की हार होते देखना मुश्किल था. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की योजनाओं ने विराट की सेना को परास्त कर दिया." उनके मुताबिक भारत को मिली इस हार से टीम को जल्द उबरना होगा, ताकि आगे अच्छा प्रदर्शन कर सके.
भारत को मिली थी करारी शिकस्त
भारत विश्व कप मैचों के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के हाथों दस विकेट से हारा. यह भारत की बेहद शर्मनाक हार रही. पाकिस्तान की सलामी जोड़ी मोहम्मद रिजवान के नाबाद 79 और कप्तान बाबर आजम के नाबाद 68 रनों के बदौलत टीम ने एकतरफा जीत हासिल की. जब पाकिस्तान ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया तो उनके गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए भारत को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने नहीं दिया. टीम इंडिया केवल 151 रन ही बना सकी. वहीं, रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के रिजवान और बाबर आजम ने शानदार पारी खेल भारत को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.
हार के बाद यह बोले थे विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि टीम को इस बात का सटीक अंदाजा है कि पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच कहां गया और कहां चूक हुई. उन्होंने कहा कि पहले छह ओवरों में पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी का मतलब था कि भारत पुरुष टी20 विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में अतिरिक्त 20-25 रन नहीं बना सका. कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कहा, "एक टीम के तौर पर हमें यह समझने की जरूरत है कि बीच में वहां के हालात की हकीकत क्या थी. वहीं 20-25 अतिरिक्त रन अच्छे होते. लेकिन पहले छह में शानदार गेंदबाजी ने हमें अतिरिक्त रन हासिल नहीं होने दिया. हम वास्तव में जानते हैं कि खेल कैसे हाथ से चला गया और यह कहां गलत हो गया. हमारे पास इसकी पूर्ण स्पष्टता है, यह जानना अच्छी बात है कि आप एक टीम के रूप में कहां गलत हुए."
यह भी पढ़ेंः T20 WC: Pakistan की जीत पर हुई आतिशबाजी, सहवाग बोले- देश में पटाखे पर बैन फिर कहां से आए
Ind vs Pak: भारत की हार के बाद शमी पर अपमानजनक टिप्पणियां, पेसर के बचाव में उतरे सहवाग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

