IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI, तीन नंबर पर खेलेंगे कप्तान कोहली
T20 World Cup 2021: भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले शनिवार को पाकिस्तान ने 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. दूसरी तरफ भारतीय प्लेइंग इलेवन की तस्वीर कल साफ हो जाएगी.
T20 World Cup 2021, IND vs PAK: आईसीसी 2021 टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) के सुपर 12 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. दुनियाभर के अधिकांश क्रिकेट प्रशंसकर रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. 2019 में इंग्लैंड में आयोजित हुए वनडे विश्व कप के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया ने अपने दोनों अभ्यास मैच जीते हैं. भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को आठ विकेट से हराया. ऐसे में टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं.
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
हार्दिक पांड्या को लेकर यह बोले संजय मांजरेकर
टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर चर्चाओं का दौर बना हुआ है. उन्होंने प्रैक्टिस मैचों में गेंदबाजी नहीं की, जिसको लेकर सभी की नजरें उन पर टिकी हैं. पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी हार्दिक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, "हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी फिटनेस भारत की प्लेइंग इलेवन के संतुलन की कुंजी है. शायद इसीलिए विराट ने वॉर्म अप में कुछ ओवर फेंके. शायद ज़रूरत पड़े.."
पाकिस्तान ने 12 सदस्यीय टीम का किया ऐलान
आसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले शनिवार को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 12 सदस्यीय टीम ऐलान किया. पाक के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को आराम दिया गया है. वहीं, काफी समय बाद शोएब मलिक को टीम में जगह दी गई है. पाकिस्तान टीम में बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ेंः
IND vs PAK Live Streaming: जानें कब और कहां देखें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला 'महामुकाबला'