India vs Pakistan, ICC Cricket World Cup 2023: 2023 वनडे वर्ल्ड कप में कल यानी शनिवार, 14 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा. दरअसल, कल भारत और पाकिस्तान के बीच मैच है. क्रिकेट में जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. 2023 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 


भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की है. श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ कर बाबर सेना के हौसले बुलंद हो गए हैं. भले ही पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप में अब तक भारत से नहीं जीत सकी है, लेकिन फिर भी टीम इंडिया को पाकिस्तान के इन तीन खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा. 


1- बाबर आज़म


पाकिस्तान के कप्तान और मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बाबर आज़म इस वर्ल्ड कप में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन भारत के खिलाफ वह मुसीबत बन सकते हैं. बाबर अपने दिन पर अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जिता सकते हैं. 


2- शाहीन शाह अफरीदी 


पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पहले ओवर में ही विकेट चटकाने में माहिर हैं. वह कई बार ऐसा कर चुके हैं. रोहित शर्मा, ईशान किशन और विराट कोहली को शाहीन से बचकर रहना होगा. तेजी के साथ स्विंग कराने में माहिर शाहीन 2023 एशिया कप के लीग मैच में भारत पर कहर बनकर टूटे थे. अहमदाबाद में भी वह कमाल कर सकते हैं. 


3- मोहम्मद रिजवान 


श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 131 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भारत के खिलाफ भी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. वह हर गेंद पर रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. रिजवान को शांत रखना गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल साबित होता है. वह काफी बिजी प्लेयर कहलाते हैं. वर्ल्ड कप के दो मैचों में रिजवान 199 रन बना चुके हैं. ऐसे में वह भारत के खिलाफ भी घातक साबित हो सकते हैं. 


यह भी पढ़ें-


Haris Rauf Struggle Story: बेहद गरीब परिवार से हैं हारिस, फीस भरने के लिए खेलते थे टेप बॉल क्रिकेट, बेचते थे स्नैक्स