IND vs PAK: उमरान मलिक के नहीं चुने जाने पर पूर्व पाक कोच ने किया कटाक्ष, टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को कहा ‘शुक्रिया’
PAK vs IND: पाकिस्तान के पूर्व कोच वकार युनिस ने भारतीय चयनकर्ताओं पर कटाक्ष करते हुए उमरान मलिक को टीम में नहीं शामिल किए जाने पर शुक्रिया कहा है.
Waqar Younis on Umran Malik: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले में अब कुछ ही दिन शेष हैं. दोनों टीमों के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कोच वकार यूनिस ने उमरान मलिक की तारीफ करते हुए भारतीय टीम पर कटाक्ष किया है. वकार ने कटाक्ष करते हुए भारत टीम के सिलेक्टर्स को शुक्रिया कहा.
वकार ने किया सिलेक्टर्स पर कटाक्ष
पाकिस्तान के पूर्व कोच वकार युनिस ने कहा कि यह डेवलप डेवल के चक्कर में गेंदबाज खराब हो जाते हैं. यह बात आपको याद रखनी चाहिए. अगर आप महान गेंदबाज का भी चयन करते हैं और तो बहुत जल्दी उन्हें डीप एंड में फेंक दिया जाता है तो वह जल्दी तैरना सीख जाते हैं.
वकार ने उमरान की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय टीम के पास तेज गति की गेंद डालने वाला कोई भी बॉलर नहीं है और ऑस्ट्रेलिया में उमरान मलिक काफी खतरनाक साबित हो सकते थे. भारत ने उमरान मलिक को टीम में न चुनकर दूसरे टीमों पर एहसान किया है. वर्ल्ड क्रिकेट में 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बुहत कम बॉलर हैं और उमरान उन गेंदबाजों में से एक हैं.
चयनकर्ताओं ने की गलती
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार युनिस ने कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं ने उमरान जैसे होनहार गेंदबाज को नहीं चुनकर अच्छा मौका गंवा दिया. मुझे इस बात की खुशी है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न के मुकाबले में नहीं होंगे. वह शानदार प्रतिभा के खिलाड़ी हैं. हमने इसको लेकर एशिया कप के दौरान भी बात की थी.
आपको बता दें कि वकार के पहले भी उमरान मलिक को भारत के टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की मांग पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम, शोएब अख्तर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली जैसे खिलाड़ी कर चुके हैं. उमरान आइपीएल के दौरान अपनी तेज गेंदबाजी को लेकर काफी चर्चा में आए थे. हालांकि भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और काफी महंगे साबित हुए थे.
यह भी पढ़ें: