Asia Cup 2023 Super-4, India vs Pakistan: 2023 एशिया कप में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. सुपर-4 में दोनों टीमें भिड़ेंगी. इससे पहले लीग स्टेज में जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो बारिश ने मैच में खलल डाला था और मुकाबला रद्द हो गया था. अब 10 सितंबर को सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. सुपर-4 में टीम इंडिया का जहां यह पहला मैच है, वहीं पाकिस्तान ने सुपर-4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह हराया था. पाकिस्तान के खिलाफ ये तीन भारतीय खिलाड़ी अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिला सकते हैं.
1- ईशान किशन
लीग स्टेज में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं तो शाहीन अफरीदी के सामने रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था. वहीं हारिस रऊफ ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को भी सस्ते में निपटा दिया था. इसके बाद ईशान किशन ने बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए टीम की वापसी कराई थी. किशन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली. एक बार फिर ईशान किशन पाकिस्तान के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.
2- विराट कोहली
भले ही लीग स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला नहीं चला था, लेकिन यह खिलाड़ी कभी भी अकेले दम पर टीम को जीत दिला सकता है. सभी जानते हैं कि विराट कोहली बड़े मैच के प्लेयर हैं. ऐसे में सुपर-4 में वह अकेले पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिला सकते हैं. इससे पहले भी विराट कोहली कई बार पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को जीत दिल चुके हैं.
3- हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. लेकिन हार्दिक जरूरत पड़ने पर अपने खेल में बदलाव भी कर सकते हैं. 2023 एशिया कप के लीग स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने ऐसा ही करके दिखाया था. जब टीम के 4 विकेट जल्द गिर गए थे तो हार्दिक ने संयम से बल्लेबाजी की और जब टीम अच्छी स्थिति में पहुंच गई तब ही बड़े शॉट्स खेले. पाक के खिलाफ हार्दिक ने 87 रनों की शानदार पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें-