IND vs PAK: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
T20 WC 2021, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच कल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टी20 विश्व कप (T20 WC) का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा.
T20 WC 2021 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टी-20 विश्व कप (T20 WC 2021) के हाईवोल्टेज मुकाबले में आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों में कई विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. आइये दोनों टीमों की मजबूती, संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन के बारे में जान लेते हैं.
जानें भारतीय टीम की मजबूती
भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल मजबूत ओपनिंग कर सकते हैं. इनके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की तिकड़ी एक बार फिर पाकिस्तान के सामने धूम मचाने के लिए तैयार है. स्पिन डिपार्टमेंट में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा टीम को मजबूती देंगे.
जानें पाकिस्तानी टीम की मजबूती
पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान इस साल T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. बाबर ने इस साल 134.7 के स्ट्राइक रेट से 1363 रन बनाए हैं, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 133.4 के स्ट्राइक रेट से 1462 रन बनाए हैं. एक बार फिर दोनों बल्लेबाजों पर दारोमदार होगा.
भारत और पाकिस्तान के T20 में हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 8 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 7 मचों में इंडिया ने बाजी मारी है, जबकि एक मैच पाकिस्तान की झोली में गया है. खास बात यह है कि 2007 में मैच टाई होने के बाद भारत ने बॉल आउट मेथड से जीत दर्ज की थी.
पाकिस्तान के खिलाफ खूब चलता है विराट कोहली का बल्ला
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ खूब रन बरसाता है. अब तक टी-20 विश्व कप रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 78, 36 और 55 रनों की पारी खेली है. एक बार फिर सभी की नजरें उन पर टिकी हुई हैं.
पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. इससे बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है और एक बार फिर इसी तरह की उम्मीद है. तेज गेंदबाजों को पिच से दूसरी पारी में मदद मिलने की उम्मीद है, जबकि स्पिनर मिडिल ओवर में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में टीम इंडिया को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं. साथ ही यह मैच हाई स्कोरिंग होने की भी संभावना है.
टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
पाकिस्तान (Pakistan) की संभावित प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ.
यह भी पढ़ेंः IND vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान को 'डर', टीम इंडिया का यह गेंदबाज बरपा सकता है 'कहर'