IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2024 में भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया है. अब भारतीय टीम का अगला मैच 9 जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होगा, जो न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत-पाक मैच पर दुनिया भर की नजर बनी रहती है और यह अकेली भिड़ंत अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने में बहुत बड़ा योगदान देगी. जब भी ये दो टीम आमने-सामने होती हैं तब हजारों लोग स्टेडियम में मैच को लाइव देखने पहुंचते हैं, लेकिन इस बार अमेरिका में हो रहा ये मैच खासतौर पर एशियाई फैंस को बहुत महंगा पड़ सकता है. जब सबसे सस्ता टिकट ही 25,000 रुपये का हो तो जेब ढीली होनी तय है.


कितने रुपये का बनाएं बजट?


बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 में भारत-पाकिस्तान मैच का सबसे सस्ता टिकट प्राइस 300 डॉलर सेट किया गया है, जो भारतीय करेंसी में करीब 25,000 रुपये है. मगर टिकट का मामला बहुत बाद में आता है, जिसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं, लेकिन अमेरिका जाना भी आज के समय में सस्ता नहीं है. इंटरनेट पर आप सर्च करेंगे तो पाएंगे कि दिल्ली से न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट की कीमत 80 हजार से शुरू होकर करीब साढ़े 3 लाख रुपये तक जाती है. इस बीच न्यूयॉर्क का तत्काल टिकट आपको तकरीबन 1 लाख रुपये का पड़ सकता है.


अमेरिका में फ्लाइट लैंड करने के बाद आपको होटल की तलाश होगी. इंटरनेट पर आप पाएंगे कि न्यूयॉर्क में मीडियम स्तर का एक रात रुकने का होटल प्राइस भारतीय करेंसी में करीब 8 हजार से शुरू होता है. अगर आप टाइम्स स्क्वायर के आसपास स्टे करने के बारे में सोच रहे हैं तो होटल की कीमत ही भारत-पाक मैच से महंगी पड़ जाएगी. मान लीजिए कोई व्यक्ति सबसे सस्ता होटल बुक करता है और करीब 4 दिन के लिए वहां रुकता है तो उसे 32 हजार रुपये की राशि अदा करनी पड़ेगी. एक आम व्यक्ति के लिए 3-4 दिन तक खाने-पीने की व्यवस्था समेत आपको करीब तीन से साढ़े तीन लाख तक का बजट बनाना पड़ सकता है.


ये तथ्य भी चौंकाने वाला है कि फिलहाल भारत-पाकिस्तान मैच का सबसे महंगा टिकट 8.3 लाख का है. यदि कोई व्यक्ति इतना महंगा टिकट खरीद सकता है तो उसके लिए बजट 15-20 लाख से ऊपर जाना कोई चौंकाने वाला विषय नहीं होगा. जब एक ही मैच करीब 3 लाख रुपये का पड़े तो क्यों ही कोई भारतीय फैन इस मैच को देखने अमेरिका जाना चाहेगा. ICC को स्टेडियम मैनेजमेंट और यूएसए क्रिकेट एसोसिएशन टिकटों के मामले में चर्चा जरूर करनी चाहिए थी.


पार्किंग का प्राइस लाखों में


भारत-पाक मैच का टिकट प्राइस, फिर फ्लाइट से जाना, होटल बुक करने जैसी चीजें बहुत महंगी पड़ रही होंगी. मगर यदि आप कार से स्टेडियम जा रहे हैं तो पार्किंग लॉट का टिकट ही आपको हैरत में डाल सकता है. हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि भारत-पाकिस्तान मैच के लिए स्टेडियम में पार्किंग लॉट की फीस बहुत ज्यादा बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि इस मैच के दौरान गाड़ी पार्क करने के लिए करीब 1,200 डॉलर यानी भारतीय करेंसी में करीब 1 लाख रुपये चुकाने होंगे.


यह भी पढ़ें:


IND VS PAK: ना टीवी रिचार्ज की टेंशन और ना मोबाइल पर सब्सक्रिप्शन की, ऐसे फ्री में देखें भारत-पाक का महामुकाबला