IND vs PAK T20 World Cup: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. उन्होंने बताया कि पाक टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी. पाकिस्तानी कप्तान ने पिच पर नमी होने की उम्मीद जताई. पाकिस्तान ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है क्योंकि आजम खान बाहर हुए हैं और उनकी जगह इमाद वसीम प्लेइंग इलेवन में आए हैं. दूसरी ओर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने का फैसला लिया है. कुलदीप यादव को लगातार दूसरी बार भारत के प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है. स्पिन गेंदबाजी में भारत ने एक बार फिर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ जाने का निर्णय लिया है.


टॉस के बाद बाबर आजम का बयान


टॉस के बाद बाबर आजम ने कहा, "हम पिच में नमी और मौसम को देखते हुए पहले गेंदबाजी करेंगे. यह वातावरण हमारे अनुरूप है और हम 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे. इतिहास जो भी है, लेकिन हम शत-प्रतिशत जीत के लिए जाएंगे. भारत-पाक हमेशा दबाव वाला मैच होता है और हमेशा इस मैच को लेकर हम उत्साह से भरे होता हैं. आजम खान को आराम दिया गया है.


टॉस के बाद रोहित शर्मा का बयान


टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी ही करते. हमें परिस्थितियों से तालमेल बैठा कर अंदाजा लगाना होगा कि यहां अच्छा स्कोर क्या हो सकता है. हम चर्चा कर चुके हैं कि बैटिंग यूनिट को एकजुट होकर कितना स्कोर लगाना है और बॉलिंग यूनिट को स्कोर डिफेंड करने के लिए क्या करना है. वर्ल्ड कप में हर एक मैच महत्वपूर्ण होता है. यहां कुछ भी हो सकता है और हमने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.


भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज


पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हैरिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर


यह भी पढ़ें:


IND VS PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले शोएब अख्तर ने पाकिस्तान को दिया गुरुमंत्र