IND vs PAK U19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हराया, आखिरी गेंद तक चला मैच

IND vs PAK: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम ने 238 रनों का टारगेट दिया था. पाकिस्तानी टीम ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

ABP Live Last Updated: 25 Dec 2021 06:53 PM
भारतीय बल्लेबाज रहे फ्लॉप, गेंदबाजों ने किया प्रभावी प्रदर्शन

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. आराध्य यादव के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज 50 रनों तक नहीं पहुंच पाया. जबकि गेंदबाजों ने काफी हद तक पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया. हालांकि यह मैच भारत हार गया. भारत की तरफ से राज वाबा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, जबकि राजवर्धन, रवि और निशांत को एक-एक विकेट मिला.

अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया, बेहद रोमांच रहा मैच

भारत की तरफ से आखिरी ओवर रवि कुमार ने किया. पहली गेंद पर रवि ने जीशान जमीर को आउट कर दिया. आखिरी 5 गेंदों पर पाक को 8 रनों की जरूरत थी. दर्शकों की धड़कनें तेज हो गईं. ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर एक-एक रन मिला. चौथी गेंद पर 2 रन मिले. पांचवीं गेंद पर 2 रन मिले. आखिरी गेंद पर पाक को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी. आखिरी गेंद पर अहमद खान ने चौका लगाकर पाकिस्तान को 2 विकेट से जीत दिला दी. 

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को चाहिए 8 रन

अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा मुकाबला कांटे की टक्कर पर पहुंच गया है. पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 8 रन चाहिए. 49 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 230/7

पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों में 18 रनों की जरूरत

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा अंडर19 एशिया कप का मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पाकिस्तान जीत के करीब है, लेकिन भारतीय गेंदबाज कमाल कर सकते हैं. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों में 18 रनों की जरूरत है. खास बात यह है कि पाकिस्तान के 7 विकेट गिर चुके हैं. 49 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 220/8

जीत के करीब पहुंची पाकिस्तान की टीम, भारत के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल

मोहम्मद शहजाद की 81 रनों का पारी की बदौलत पाकिस्तान ने मैच पर शिकंजा कस दिया है. पाकिस्तान को जीत के लिए महज 39 रनों की दरकार है, जबकि पास 5 विकेट शेष हैं. भारतीय टीम के हाथों से यह मैच फिसल रहा है और टीम के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल लग रहा है. 45 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 199/5

23 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 85/3

पाकिस्तान की टीम अभी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. भारतीय गेंदबाजों को मैच में वापसी करने के लिए कुछ और विकेट हासिल करने होंगे. 23 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 85/3

पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत, 8 ओवर के बाद स्कोर 30/1

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 238 रनों का टारगेट दिया है. इसके जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने मजबूत शुरुआत दी है. टीम ने एक विकेट खोकर 30 रन बना लिए हैं. भारत को मैच में वापसी करने के लिए विकेट की तलाश है. 8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 30/1

237 रनों पर ऑल आउट हुई भारतीय टीम

भारतीय टीम 49 ओवर में 237 रनों पर ऑल आउट हो गई. आराध्य यादव ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका. पाकिस्तान की ओर से जीशान जमीर ने 5 विकेट लिए. पाकिस्तानी गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा. अब पूरा दारोमदार भारतीय गेंदबाजों पर टिका हुआ है. 

47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 218/9

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को वापसी करने का मौका नहीं दिया. भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. 47 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 218/9

40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 169/6

आराध्या यादव और कौशल तांबे भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं. इस वक्त आराध्य 35 रन और तांबे 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 169/6

भारतीय टीम के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौटे

पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान का यह फैसला सही भी साबित हुआ और टीम इंडिया ने जल्द ही अपने कई अहम विकेट गंवा दिए. टीम के ओपनर ए रघुवंशी बिना खाता खोले आउट हो गए. उनके बाद बल्लेबाजी करने आए एस रसीद 6 रन बना पाए. कप्तान यश ढुल भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. निशांत सिंधु केवल 8 रन बना सके. हरनूर सिंह ने 59 गेंदों में 46 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली. राज बावा ने 25 रनों का योगदान दिया. इस वक्त क्रीज पर आराध्य यादव और कौशल तांबे बल्लेबाजी कर रहे हैं. 39 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 161/6

बैकग्राउंड

U19 Asia Cup 2021: अंडर-19 एशिया कप में आज भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की थी और अपना पहला मुकाबला जीता था. इस टूर्नामेंट को अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप 2022 के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की जीतने की प्रबल दावेदार है और देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम के खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे. 


भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिलती रही है. दोनों ही टीमें काफी मजबूत है और पिछले मुकाबले में भारत ने यूएई और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में धमाकेदार एंट्री की थी. दोनों टीमें इस वक्त अच्छी लाइन में हैं और इसलिए यह मुकाबला काफी रोमांचक है. देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले को जीतकर कौन सी टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखेगी. खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी यश ढुल कर रहे हैं, जो विश्व कप में टीम की अगुवाई करेंगे.


भारत की प्लेइंग इलेवन 


ए रघुवंशी, हरनूर सिंह, एस रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, आराध्य यादव, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार, राजवर्धन. 


पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन


ए. बांग्लाजई, माज़ सदाकत, मोहम्मद शहजाद, एच. खान, कासिम अकरम (कप्तान), इरफान खान, रिजवान महमूद, अहमद खान, अली असफंद, जीशान जमीर, ऐवास अली.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.