भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 1 मुकाबला खेला जाना है. भारतीय क्रिकेट टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप की चार बार विजेता है. यहां पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया की यही कोशिश होगी कि टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची. हालांकि दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी मुश्किल होगा क्योंकि दोनों में से एक भी टीम अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है.


भारत ने क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था तो वहीं पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को. भारत की टीम हालांकि ज्यादा आत्मविश्वास के साथ खेलेगी क्योंकि टीम पहले ही एशिया कप में पाकिस्तान को मात दे चुकी है. भारत इस साल की डिफेंडिंग चैंपियन है.

टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हरा देती है तो वह 7वीं बार फाइनल में पहुंचने में सफल हो जाएगी. वह पहली बार साल 2000 में फाइनल में पहुंचा था. तब चैम्पियन बना था. इसके बाद 2006 में उपविजेता, 2008 में विजेता, 2012 में विजेता, 2016 में उपविजेता और 2018 में विजेता बना था.

दोनों टीमें

भारत: प्रियम गर्ग (कप्तान), कार्तिक त्यागी, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, शुभांदग हेगड़े, शाश्वत रावत, कुमार कुशर्ग.

पाकिस्तान: रोहेल नजीर (कप्तान, विकेटकीपर), अब्बास अफरीदी, हैदर अली, मोहम्मद हारिस, कासिम अकरम, आमिर अली, फहाद मुनीर, इरफान खान, मोहम्मद हुरैरा, ताहिर हुसैन, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल बंगालजई, मोहम्मद शहजाद, आरिश अली खान