IND vs PAK: चल गए तो तबाही मचा देंगे कोहली, पाकिस्तान को याद दिला देंगे मेलबर्न
T20 World Cup 2024: विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. वे न्यूयॉर्क में भी टीम इंडिया के लिए कमाल दिखा सकते हैं.
T20 World Cup 2024 IND vs PAK: विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने दुनिया की कई बड़ी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. इस लिस्ट में पाकिस्तान नाम भी शामिल है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कई यादगार पारियां खेली हैं. यहां तक की वे टी20 विश्व कप में भी कमाल दिखा चुके हैं. कोहली अब न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. भारत और पाक के बीच टी20 विश्व कप 2024 का मैच रविवार शाम खेला जाएगा.
कोहली पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक 10 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 488 रन बनाए हैं. वे पाकिस्तान के खिलाफ 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस दौरान 82 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में पांच पारियां खेली हैं. इस दौरान 308 रन बनाए हैं. कोहली टी20 विश्व कप में तीन बार 'मैन ऑफ द मैच' बन चुके हैं.
जब मेलबर्न में कोहली ने खेली यादगार पारी -
कोहली ने मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ यादगार पारी खेली थी. दरअसल टी20 विश्व कप 2022 का एक मुकाबला मेलबर्न में खेला गया. यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच था. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 159 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए. रोहित 4 रन बनाकर आउट हुए. राहुल भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन कोहली ने अंत तक मोर्चा संभाले रखा. उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए. इस दौरान 6 चौके और 4 छक्के लगाए. भारतीय टीम यह मैच 4 विकेट से जीत गई.
अगर कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ ओवर रिकॉर्ड को देखें तो वे कुल 26 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 1166 रन बनाए हैं. कोहली ने 3 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं. उनका पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: अगर ऐसा हुआ तो भारत पर हावी होगा पाकिस्तान? पूर्व क्रिकेटर की कोहली को लेकर चेतावनी