IND vs PAK: 'यार प्रैक्टिस के टाइम में बोलो मत...', मेलबर्न में फैंस पर भड़के विराट कोहली, देखें VIDEO
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया मेलबर्न में प्रैक्चिस कर रही है, लेकिन इस बीच विराट कोहली का फैंस के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Virat Kohli Viral Video: T20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफाइंग मैच खत्म हो गए हैं. एशिया कप चैंपियन श्रीलंका के अलावा जिम्बाब्वे और आयरलैंड ने T20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाइ किया है. T20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 राउंड का पहला मैच 22 अक्टूबर को खेला जाएगा. शनिवार को सुपर-12 राउंड के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने न्यूजीलैंड की टीम होगी. भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी, लेकिन इस बीच भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
विराट कोहली ने फैंस को दी वार्निंग
गौरतलब है कि भारतीय टीम फिलहाल मेलबर्न में प्रैक्टिस कर रही है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में विराट कोहली फैंस से बेहद खफा नजर आ रहे हैं. दरअसल, मेलबर्न में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान फैंस काफी शोर मचा रहे थे, जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली परेशान हो गए. विराट कोहली फैंस से इतने खफा हो गए कि उन्होंने वॉर्निंग तक दे डाली. हालांकि, कोहली ने इस दौरान अपना आपा नहीं खोया, उन्होंने फैंस से कहा कि ज्यादा शोर नहीं करे, इससे उन्हें दिक्कतें आ रही हैं.
During the practice Virat Kohli calmly said something like this to the fans .@imVkohli 👑 pic.twitter.com/3X5LnNTQsV
— Hemant Singh (@Hemant18327) October 20, 2022
'यार प्रैक्टिस के टाइम में बोलो मत, डिस्ट्रक्शन होती है'
विराट कोहली के समझाने के बाद शोर मचा रहे फैंस मान गए. हालांकि, इसके बाद फैंस ने कहा कि हम आपको परेशान करेंगे, लेकिन तब करेंगे जब आप रिलेक्स मूड में होंगे. बहरहाल, यह सारा माजरा कैमरे में कैद हो गया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में विराट कोहली के शॉट खेलने के बाद फैंस कह रहे हैं कि यह तो आउट ऑफ स्टेडियम है. इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने फैंस से कहा कि यार प्रैक्टिस के टाइम में बोलो मत, डिस्ट्रक्शन होती है. विराट कोहली की इस बात पर फैंस ने कहा कि ओके भाई, ठीक है, जब आप रिलेक्स रहेंगे, तब बोलेंगे.
ये भी पढ़ें-